Special Story

बड़ी खबर: भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

बड़ी खबर: भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

ShivMay 10, 20251 min read

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के पाकिस्तान के…

केंद्र ने सभी राज्यों में जारी की गाइडलाइंस, CM साय बोले- प्रदेश हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार…

केंद्र ने सभी राज्यों में जारी की गाइडलाइंस, CM साय बोले- प्रदेश हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार…

ShivMay 10, 20252 min read

रायपुर। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों…

मेधावी छात्र-छात्राओं ने रायपुर उत्तर का बढ़ाया मान – पुरन्दर मिश्रा

मेधावी छात्र-छात्राओं ने रायपुर उत्तर का बढ़ाया मान – पुरन्दर मिश्रा

ShivMay 10, 20253 min read

रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा की मेहनत…

May 10, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भारतीय सेना ने पाकिस्तान आर्मी के चेक पोस्ट किए ध्वस्त; आतंकी लॉन्च पैड भी तबाह

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने जम्मू के निकट एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन में पाकिस्तान की एक अग्रिम चौकी और आतंकवादी लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, यह वही क्षेत्र था जहां से ट्यूब लॉन्च ड्रोन के माध्यम से भारत पर हमले किए जा रहे थे. इस कार्रवाई में वह लॉन्च साइट भी शामिल है, जिसका उपयोग आतंकवादी गतिविधियों के लिए ड्रोन भेजने के लिए किया जा रहा था. यह ऑपरेशन सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।

शुक्रवार रात पाकिस्तान ने 26 शहरों पर ड्रोन हमले की कोशिश की, लेकिन भारत के मजबूत रक्षा प्रणाली के कारण सभी ड्रोन और मिसाइलें नष्ट हो गईं. हवा में भी कई ड्रोन और मिसाइलों को सफलतापूर्वक गिराया गया. जम्मू-कश्मीर और पंजाब के विभिन्न स्थानों पर विस्फोट की आवाजें सुनाई दीं.

पाकिस्तान की सेना और आतंकवादी मिलकर भारत पर हमले की योजना बनाते हैं. सीमा के निकट आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना के समर्थन से अपने लॉन्च पैड स्थापित किए हैं. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए न केवल आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया, बल्कि उन चौकियों को भी तबाह कर दिया, जिनसे एलओसी पर गोलाबारी की जा रही थी.

भारत ने शुक्रवार रात श्रीनगर हवाई अड्डे समेत उत्तर और पश्चिमी क्षेत्रों में 26 स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा किए गए हालिया ड्रोन हमलों को विफल कर दिया. इसके साथ ही, भारत ने इस्लामाबाद पर आरोप लगाया कि वह अपने नागरिक विमानों को हवाई हमलों के लिए “ढाल” के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, जिससे उनकी उड़ानों को खतरा उत्पन्न हो रहा है. पाकिस्तान ने लगातार तीसरी रात कई भारतीय शहरों को निशाना बनाया, जिसमें उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक के क्षेत्र शामिल हैं. सरकार ने बताया कि पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार रात भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले के असफल प्रयास में लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300 से 400 तुर्की ड्रोन दागे.

सेना ने जानकारी दी है कि उत्तर में बारामूला से लेकर दक्षिण में भुज तक, पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर ड्रोन की गतिविधियाँ देखी गई हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हवाई अड्डों और एयरबेस सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम किया गया है. ये ड्रोन बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लक्की नाला में पाए गए हैं.

अधिकारियों के अनुसार, एक सशस्त्र ड्रोन ने फिरोजपुर के एक नागरिक क्षेत्र को लक्ष्य बनाया, जिससे एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. श्रीनगर में रक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि शुक्रवार रात को श्रीनगर हवाई अड्डे और दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा एयरबेस सहित कई स्थानों पर ड्रोन हमलों को विफल कर दिया गया, जबकि जम्मू और दक्षिण कश्मीर के कुछ क्षेत्रों में धमाकों की आवाज सुनाई दी.

यह सीमावर्ती जिलों के निवासियों के लिए अंधेरे और भय की दूसरी रात थी, जब पाकिस्तान की ओर से हवाई खतरों की चेतावनी पर सायरन बजने लगे. सशस्त्र बलों ने इन खतरों का प्रभावी ढंग से सामना किया. श्रीनगर, जम्मू, पंजाब के विभिन्न जिलों, और राजस्थान के जैसलमेर तथा जोधपुर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में अंधेरा छा गया. इस दौरान, सार्वजनिक घोषणा की गई, जिसमें लोगों से अनुरोध किया गया कि वे एहतियात के तौर पर अपने घरों की बत्तियाँ बंद कर दें.