टॉम हार्टले की फिरकी में फंसी इंडिया, इंग्लैंड ने 28 रनों से दी मात
हैदराबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम कर लिया है. भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 231 रन बनाने थे, लेकिन उसकी पूरी टीम ये टारगेट नहीं चेज कर पाई. पूरी भारतीय टीम 202 रनों पर ऑलआउट हो गई. टॉम हार्टले ने अपनी फिरकी में फंसाकर एक-एक करके 7 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है.
भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुरुआत सधी रही. शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. डेब्यू मैच खेल रहे टॉम हार्टले ने यशस्वी को आउट करके इंग्लैंड को पहली कामयाबी दिलाई. हार्टले ने फिर शुभमन गिल, कप्तान रोहित और अक्षर पटेल को आउट करके भारत की टेंशन बढ़ा दी. केएल राहुल भी जो रूट का शिकार बन गए. फिर रवींद्र जडेजा को बेन स्टोक्स ने रन-आउट कर दिया.
श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह लीच की फिरकी में फंस गए. 119 रनों पर सात विकेट गिरने के बाद केएस भरत और आर. अश्विन के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई. ऐसा लग रहा था कि, दोनों खिलाड़ी मिलकर भारत को जीत के करीब ला देंगे, लेकिन एक बार फिर टॉम हार्टले ने दोनों को पवेलियन भेज कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दूसरी पारी में भारत को कोई भी बल्लेबाज 40 रन के आकड़े को भी नहीं छू सका. इग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टॉम हार्टले ने 7 विकेट झटके. इसके अलावा जैक लीच और जो रूट ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
इस मैदान में इंडिया का रिकार्ड था शानदार
बता दें कि, टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 6वां टेस्ट मैच खेला. इसस पहले 5 में से 4 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. इस मैदान में अब भारत एक मैच भी नहीं हारी है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे घातक टीमों को भारत मात देने में सफल रहा है.