4 विकेट से जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची इंडिया, विराट कोहली का कंगारुओं के सामने गरजा बल्ला

दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है. शमी, वरुण और जडेजा की गेंदबाजी और किंग कोहली के शानदार 84 रनों की पारी से इंडिया ने जीत दर्ज की है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. कंगारू टीम कप्तान स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतक की मदद से 49.3 ओवर में 264 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. अब भारत को मैच में जीत के लिए निर्धारित 50 ओवर में 265 रन बनाने होंगे. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली.