Special Story

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

ShivApr 19, 20251 min read

दुर्ग।   छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस को नशे के…

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

रायपुर।    राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों…

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, विराट कोहली ने लगाया शतक

दुबई।   चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में आज भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी और टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान को विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 49.4 ओवर में 241 के टोटल स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान से मिले 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इस जीत में एक बार फिर विराट कोहली ने एक बार फिर बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में दिग्गज स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

पाकिस्तान की पारी

गौरतलब है कि इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को बाबर आजम और इमाम उल हक ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई, जिसे हार्दिक पांड्या ने तोड़ा। उन्होंने बाबर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। बाबर 26 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 23 रन बना सके। इसके अगले ही ओवर में इमाम उल हक भी रन आउट हो गए। वह 26 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

47 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद सऊद शकील और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पारी संभाली। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान शकील ने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोड़ा। उन्होंने रिजवान को क्लीन बोल्ड किया। रिजवान 77 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होते ही पाकिस्तान की पारी फिर से लड़खड़ा गई। शकील भी 76 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 62 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। तैयब ताहिर चार रन और सलमान अली आगा 19 रन बनाकर आउट हुए। सलमान को कुलदीप यादव और तैयब को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। शाहीन अफरीदी खाता नहीं खोल सके। नसीम शाह 14 रन और हारिस रऊफ आठ रन बनाकर आउट हुए।

कुलदीप ने झटके 3 विकेट

भारत की ओर से स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा अक्षर पटेल, हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला।

भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग 11

भारतीय इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

पाकिस्तान इलेवन

इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

कल बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की होगी भिड़ंत

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का छठा मुकाबला कल यानी सोमवार, 24 अप्रैल को खेला जाएगा। यह मैच रावलपिंडी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।

ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड से होगा भारत का सामना

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर विजयी आगाज किया था, जिसके बाद आज दूसरे मैच में उसने चिर प्रतिद्वंद्वी और मेजबान पाकिस्तान को मात देकर उसे लगभग टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। ऐसे में अब भारतीय टीम की नजर 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने पर होगी।