Special Story

महाकाल लोक परिसर की तरह एकात्म धाम का करें विकास : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

महाकाल लोक परिसर की तरह एकात्म धाम का करें विकास : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMar 6, 20252 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आदि…

मध्यप्रदेश में नक्सलियों का किया जाएगा खात्मा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मध्यप्रदेश में नक्सलियों का किया जाएगा खात्मा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMar 6, 20253 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश…

March 6, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भारत ने सीरीज के अंतिम मैच में इंग्लैंड को 150 रनों से हराया, 4-1 से सीरीज पर किया कब्ज़ा

Ravi Bishnoi of India celebrating the wicket during the 5th T20I match between India and England held at the Wankhede Stadium, Mumbai, India on the 2nd February 2025 Photo by s Saikat Das / Sportzpics for BCCI

मुंबई।   भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टी20 मैच में 150 रनों के अंतर से हराकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की आक्रामक शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 247 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवर में सिर्फ 97 रन बना पाई और ऑलआउट हो गई। इस तरह सूर्यकुमार यादव की टीम ने इंग्लैंड को हराकर 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी हुई थी। संजू सैमसन ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम के इरादे साफ कर दिए थे। लेकिन वह विकेट पर ज्यादा समय नहीं बिता सके और 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोर्चा अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 115 रनों की साझेदारी हुई, जिसे ब्रायडन कार्स ने तोड़ा। उन्होंने तिलक को अपना शिकार बनाया। वह 24 रन बनाकर लौटे। इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने वन मैन शो दिखाते हुए 54 गेंदों में 135 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और 13 छक्के निकले। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने दो, शिवम दुबे ने 30, हार्दिक पांड्या ने नौ, रिंकू सिंह ने नौ, अक्षर पटेल ने 15 रन बनाए। वहीं, रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी खाता भी नहीं खोल सके।

इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने तीन और मार्क वुड ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा आर्चर, ओवरटन और आदिल रशीद को एक-एक सफलता मिली।

काफी खराब रही इंग्लैंड की शुरुआत

आज के मैच में इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने बेन डकेट (0) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। हालांकि, दूसरे छोर से फिल सॉल्ट तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन पांचवें ओवर की पहली गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को आउट किया वैसे ही इंग्लैंड की पारी गिरती चली गई। यहां से इंग्लैंड की टीम ने 10वें ओवर तक हर ओवर में विकेट खोया। यहां तक आते-आते इंग्लैंड ने अपने आठ विकेट 90 रनों पर ही खो दिए थे। हैरी ब्रूक (2), लियम लिविंगस्टन (9), जैकब बेथल (10), बार्यडन कार्स (3), जेमी ओवरटन (1) पवेलियन लौट गए थे। सॉल्ट 23 गेंदों पर सात चौक और तीन छक्कों की मदद से 55 रन बना शिवम दुबे का शिकार बने। शमी ने 11वें ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया।

भारत की तरफ से शमी ने तीन, वरुण, दुबे और अभिषेक ने दो-दो विकेट लिए रवि बिश्नोई को एक सफलता मिली।