IND vs ENG 1st ODI : कैसी है नागपुर वनडे की पिच? टॉस जीतने वाली टीम की होगी बल्ले-बल्ले
![](https://apnisarkaar.com/wp-content/uploads/2025/02/82d2e34a862bdd025549bdd6aa99c49d1675503771577582_original.jpg)
नागपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. हाल में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के 4-1 से अपने नाम किया था, अब उसकी नजर वनडे सीरीज भी जीतने पर होगी. पहला मुकबलला नागपुर में खेला जाना है, जिसकी तैयारी पूरी हो गई है. इस मुकाबले की पिच से किसे मदद मिलेगी? ये बड़ा सवाल है. आइए हम ग्राउंड और पिच से जुड़ी तमाम डिटेल जान लेते हैं.
नागपुर के मैदान पर टीम इंडिया 6 साल बाद मैच खेलेगी. यहां भारतीय टीम ने 2019 में आखिरी वनडे खेला था. भले ही नागपुर की पिच ने लाल गेंद वाले क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजी को बहुत मदद की हो, लेकिन सफेद गेंद से होने वाली वनडे सीरीज में यहां स्थिति काफी हद तक संतुलित रहेगी.कहा जा रहा है कि जो भी टीम मिडिल ओवरों में अच्छे रन बनाती है, उसे फायदा मिलेगा. टॉस जीतने वाली टीम इस विकेट पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी.
किसने चटकाए हैं यहां सबसे ज्यादा विकेट?
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर सीमर्स ने 39.10 की औसत और 5.86 की इकॉनमी रेट से 69 विकेट लिए हैं, वहीं स्पिनर्स ने 39.41 की औसत और 5.33 के इकॉनमी रेट से 53 विकेट निकाले हैं. बताया जा रहा है कि नागपुर की पिच से स्पिनर्स को मदद मिलेगी.
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन का रिकॉर्ड
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में कुल अब तक 09 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते, फिर दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 6 मैच अपने नाम किए. पहली पारी का औसत 288 रन है. हाई स्कोर 354 रन है, जो 2009 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में बना था. वहीं सबसे कम स्कोर 123 रन है, जो 2011 में कनाडा और जिम्बाब्वे के बीच हुए मैच में बना था. 2019 में इस पिच पर हुए आखिरी मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हराया था.
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का दोनों देशों का स्क्वाड
भारत
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड
हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोस बटलर, जेमी स्मिथ, फिलिप साल्ट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, मार्क वुड.