Special Story

छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है वरदान

छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है वरदान

ShivApr 18, 20252 min read

रायपुर।    छत्तीसगढ़ राज्य में अब गैर संचारी रोग (नॉन-कम्युनिकेबल…

थाने से भागा अंतरराज्यीय तस्कर, SSP ने चार पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

थाने से भागा अंतरराज्यीय तस्कर, SSP ने चार पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच

ShivApr 18, 20251 min read

रायपुर। हेरोइन चिट्टा की तस्करी के मामले में गिरफ्तार अंतर्राज्यीय…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

राजधानी में डायरिया का बढ़ा खतरा: पीने के पानी की टंकी में मिल रहा सीवरेज का गंदा पानी, डायरिया-टाइफाइड और स्किन इंफेक्शन की बिमारियों से लोग हो रहे ग्रसित

रायपुर। राजधानी रायपुर के लाभांडी क्षेत्र में दूषित पानी की समस्या एक बार फिर से गंभीर हो गई है. पीएम आवास कॉलोनी के संकल्प सोसाइटी में गंदा पानी पीने से दो लोग डायरिया और टाइफाइड से ग्रसित हो गए हैं, जबकि कई लोगों को स्किन इंफेक्शन होने की शिकायत है. इस घटना ने नगर निगम की लापरवाही को एक बार फिर उजागर कर दिया है.

बता दें कि एक साल पहले लाभांडी क्षेत्र में दूषित पानी पीने से सैकड़ों लोग बीमार हुए थे, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी निगम के ठोस कदम न उठाने से फिर वही हालात बनते नजर आ रहे हैं.

टूटी पाइपलाइन से सीवरेज पानी की मिलावट

सोसाइटी के रहवासियों के अनुसार, सोसाइटी की अंडरग्राउंड पाइपलाइनें जगह-जगह से फटी हुई हैं, जिससे सीवरेज का गंदा पानी टंकी में मिल रहा है. उसी टंकी का दूषित पानी उपयोग करने से लोग बीमार हो रहे हैं. लोगों ने स्किन से संबंधित समस्या होने की बात कही है. इसके अलावा दो डायरिया और टाइफाइड के मरीज मिले हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक साल पहले भी इस क्षेत्र में दूषित पानी की वजह से सैकड़ों लोग बीमार पड़े थे, लेकिन निगम की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

क्या कहते हैं अधिकारी

हालांकि इस मामले में अधिकारी कुछ और ही बयान देते हुए नजर आ रहे हैं. जोन कमिश्नर संतोष पांडेय ने मरीजों की पुष्टि करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि 1.58 करोड़ रुपये की लागत से नई नाली बनाने का प्रस्ताव 1.5 साल पहले संचालनालय भेजा गया था, लेकिन अप्रूवल न मिलने के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है. फिलहाल, लोगों को वाटर फ़िल्टर के जरिए पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है और जिस बोर से पानी सप्लाई किया जाता है, उसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद से ही विभाग की टीम क्षेत्र में सर्वे कर रही है. अब तक डायरिया का एक ही मरीज मिला है.

डायरिया के लक्षण और बचाव

लक्षण

पेट दर्द, मरोड़ और सूजन
सिरदर्द और बुखार
उल्टी और मतली

बचाव के उपाय

पानी में नींबू, नमक और चीनी मिलाकर पीते रहें
पका केला खाने से डायरिया में राहत मिलेगी
अधिक आराम करें और मसालेदार भोजन से बचें
अदरक का सेवन करें और पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

इन परिस्थितियों में कोई भी समस्या होने पर नजदीकी डॉक्टर से परामर्श लें.