Special Story

IML 2025 FINAL: इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराया

IML 2025 FINAL: इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराया

ShivMar 16, 20252 min read

रायपुर। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स…

होली पर प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

होली पर प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

ShivMar 16, 20251 min read

बालोद।  जिले में युवक और युवती की आत्महत्या का मामला…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री श्री यादव के पिता के निधन पर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री श्री यादव के पिता के निधन पर दी श्रद्धांजलि

ShivMar 16, 20251 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार सुबह केंद्रीय पर्यावरण,…

March 16, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

मंत्री टंकराम वर्मा की मौजूदगी में जनपद सदस्यों ने पद और गोपनीयता की ली शपथ, अध्यक्ष सुलोचना यादव ने भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर पदभार ग्रहण किया

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संपन्न होने के बाद रविवार को जनपद पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव, उपाध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा और 25 जनपद सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इनमें 15 महिला और 10 पुरुष सदस्य शामिल थे।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक शिवरतन शर्मा, प्रमोद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। समारोह में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

भगवान कृष्ण की पूजा कर संभाला पदभार

शपथ ग्रहण समारोह में जनपद पंचायत के सीईओ एफ.सी. पटेल ने सभी निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष सुलोचना यादव ने अपने कार्यालय में पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर पदभार ग्रहण किया।

जनता के भरोसे पर खरा उतरने का संकल्प

नवनिर्वाचित जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “क्षेत्र की जनता ने दूसरी बार मुझ पर और भाजपा पर विश्वास जताया है। मैं पूरे जनपद क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित हूं। शासन की प्रत्येक योजना को नागरिकों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी, ताकि हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके।”

मंत्री टंकराम वर्मा का संबोधन: भाजपा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने इस मौके पर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार के बीते एक साल के कार्यकाल में जनता ने विकास कार्यों को करीब से देखा है। यही कारण है कि नगरपालिका, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों को भारी जीत मिली है। हम जनता के विश्वास को बनाए रखेंगे और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे।”

भाजपा के काम को मिला जनसमर्थन

मंत्री टंकराम वर्मा ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों की जीत यह दर्शाती है कि जनता सरकार के विकास कार्यों से संतुष्ट है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में भी केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को तेजी से लागू किया जाएगा, ताकि हर गांव और हर शहर में विकास की नई कहानी लिखी जा सके।

स्थानीय जनता में दिखा उत्साह

शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं और विकास की उम्मीद जताई। समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवगठित नेतृत्व का फूल-मालाओं से स्वागत किया और पूरे आयोजन के दौरान उत्सव जैसा माहौल बना रहा।