Special Story

लहार में स्थापित होगा नया औद्योगिक केंद्र : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

लहार में स्थापित होगा नया औद्योगिक केंद्र : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 23, 20254 min read

भोपाल।    “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लहार में नया औद्योगिक…

छत्तीसगढ़ में बढ़े IPS अधिकारियों के पद, केंद्र सरकार ने दी 11 नए पदों को मंजूरी, अधिसूचना जारी

छत्तीसगढ़ में बढ़े IPS अधिकारियों के पद, केंद्र सरकार ने दी 11 नए पदों को मंजूरी, अधिसूचना जारी

ShivMay 23, 20252 min read

रायपुर।  केंद्र के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने राज्य…

May 23, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

कांकेर में बागेश्वर सरकार के सानिध्य में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कराई 11 परिवारों की घर वापसी

प्रबल द्वारा चलाये जा रहे मिशन घरवापसी की पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सराहना की और कहा आगे भी करते रहिए

कांकेर।         कांकेर में हिन्दू एकता शतचण्डी महायज्ञ के पावन श्रृंखला में, माँ भुनेश्वरी जन कल्याण समिति (श्री राम नगर, कांकेर, छत्तीसगढ़ ) के तत्वाधान में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के आर्शीवाद एवं मार्गदर्शन में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 11 परिवारों कि सनातन धर्म में घर वापसी कराई.

कार्यक्रम में पूज्य बागेश्वर सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा की हिन्दुओं पर लगातर अत्याचार हो रहे है। 200 जिलों कि डेमोग्राफी बदल गई है यहां हिन्दू अल्पसंख्यक हो गए हैं।ऐसी परिस्थिति में लव जिहाद,चंगाई सभा जैसे कुचक्र को तोड़ने का पूरे सनातन समाज को संगठित होकर प्रयास करना होगा। यह भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का उचित समय है आइये सब सनातनी मिलकर संकल्प लें कि जबतक हम भारत को हिन्दू राष्ट्र बना नहीं लेते चैन से नहीं बैठेंगे।

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपने उद्बोधन में कहा की इतिहास साक्षी हैं कि जहां जहां हिन्दुओं का धर्मांतरण हुआ हैं देश का वह भूभाग भारत से कट गया है इसीलिए वे अपने पिता स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी के द्वारा चलाये गये “घर वापसी” अभियान को आगे बढ़ा रहा हूं। जब तक शरीर में प्राण हैं तब तक इसे आगे बढ़ाता रहूंगा।

ज्ञात हो कि जनवरी 2024 में रायपुर में आयोजित हनुमंत कथा में बागेश्वर सरकार पूज्य पं धीरेन्द्र शास्त्री जी के सानिध्य और आशीर्वाद से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 1000 लोगो की घरवापसी कराई थी। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में ईसाई धर्मालंबियों ने कई जिलों सहित प्रदेश में अपना धर्मान्तरण का दुकान चला रहे हैं। जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, बस्तर सहित कई जगह चंगाई सभा और धर्म प्रार्थना के नाम पर धर्मान्तरण का खेल चल रहा है । जिसपर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने गहन चिंतन किया है । प्रबल प्रताप ने पंडित धरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से मिलकर राज्य में चल रहे धर्मान्तरण को लेकर बड़ी चर्चा की है। और इसपर धीरेंद्र शास्त्री जी ने सनातन की रक्षा को लेकर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को आशीर्वाद भी दिया है प्रबल प्रताप ने आगे कहा कि मेरे पिताजी अपना पूरा जीवन सनातन की रक्षा में दे दिए और विषम परिस्थितियों से गुजरकर हिंदुत्व की रक्षा की है पिताजी के गुजर जाने के बाद जिसको अब मैं स्वयं आगे बढ़ा रहा हूँ। मिशन घरवापसी के तहत अबतक प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने हजारों लोगों की घरवापसी कराई है ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप कांकेर के वर्तमान सांसद भोज राज नाग, कांकेर पूर्व सांसद मोहन मंडावी, क्षेत्र के वर्तमान विधायक आशाराम नेताम एवं माँ भुनेश्वरी जन कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य तथा शहर के गणमान्य नागरिक के साथ हजारों की संख्या में सनातन प्रेमी उपस्थित रहे।