Special Story

टमाटर से भरी पिकअप पलटी, सड़क पर बिखरे टमाटर, अफरा-तफरी का माहौल

टमाटर से भरी पिकअप पलटी, सड़क पर बिखरे टमाटर, अफरा-तफरी का माहौल

ShivMay 21, 20251 min read

बिलासपुर।   टमाटर से भरी पिकअप पलटने से बीच सड़क पर…

May 21, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की केंद्रीय मंत्रियों से महत्वपूर्ण भेंट

नई दिल्ली/रायपुर।   रायपुर के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए सतत रूप से प्रयासरत हैं। इसी क्रम में उन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर राज्य से संबंधित विभिन्न जनहितकारी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

श्री अग्रवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे के विकास, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, कृषि में आधुनिक तकनीकों के उपयोग और किसानों की आमदनी बढ़ाने जैसे विषयों को शिवराज सिंह चौहान के समक्ष उठाया। साथ ही छत्तीसगढ़ के ग्रामीण और आदिवासी अंचलों में विकास योजनाओं को गति देने हेतु आवश्यक सहयोग का अनुरोध किया।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट के दौरान श्री अग्रवाल ने प्रदेश में नई शिक्षण संस्थाओं की स्थापना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन तथा युवाओं के कौशल विकास हेतु केंद्र सरकार की योजनाओं के विस्तार पर चर्चा की। उन्होंने रायपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना, स्किल डेवलपमेंट सेंटर और नवाचार केंद्रों की आवश्यकता पर भी बल दिया।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा और कृषि क्षेत्रों के विकास तथा राज्य के युवाओं एवं किसानों के उज्जवल भविष्य के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि, छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से निरंतर कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ की भागीदारी सुनिश्चित करना ही उनका लक्ष्य है।