Special Story

बदमाशों का तांडव : कार और अन्य वाहनों को किया आग के हवाले, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

बदमाशों का तांडव : कार और अन्य वाहनों को किया आग के हवाले, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

ShivFeb 24, 20251 min read

बिलासपुर। शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे…

देश-विदेश के निवेशकों और जीआईएस प्रतिभागियों के समक्ष विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की सराहना

देश-विदेश के निवेशकों और जीआईएस प्रतिभागियों के समक्ष विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की सराहना

ShivFeb 24, 20251 min read

भोपाल। राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट…

निवेश, उद्योग और व्यापार अब भोपाल की पहचान : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

निवेश, उद्योग और व्यापार अब भोपाल की पहचान : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivFeb 24, 202510 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र…

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्यप्रदेश की विद्युत कंपनियों के साथ चार एमओयू हस्ताक्षरित

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्यप्रदेश की विद्युत कंपनियों के साथ चार एमओयू हस्ताक्षरित

ShivFeb 24, 20253 min read

भोपाल। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में 24 फरवरी को मध्यप्रदेश के…

मध्यप्रदेश: सड़क अधोसंरचना में ऐतिहासिक निवेश, एक लाख करोड़ रूपये के एमओयू पर हस्ताक्षर

मध्यप्रदेश: सड़क अधोसंरचना में ऐतिहासिक निवेश, एक लाख करोड़ रूपये के एमओयू पर हस्ताक्षर

ShivFeb 24, 20252 min read

भोपाल। राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2025 के प्रथम…

सबसे सस्ती बिजली बनाने में मध्यप्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सबसे सस्ती बिजली बनाने में मध्यप्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivFeb 24, 20254 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश…

February 24, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सभापति-उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा की अहम बैठक, मुख्यमंत्री साय बोले- जनता का अपार आशीर्वाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ाता है…

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में नगर निगमों के सभापति और नगरपालिकाओं-नगर पंचायतों में उपाध्यक्ष चुनाव के परिप्रेक्ष्य में एक जरूरी बैठक भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में सोमवार को रखी गई. बैठक में सम्भाग प्रभारी-सह प्रभारी, नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टि से जिला प्रभारी-सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष, नगर निगमों के संगठन प्रभारी-सह प्रभारी (चुनाव-2025), नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत के नियुक्त पर्यवेक्षक और नगरीय निकाय की प्रदेशस्तरीय टीम ने शिरकत की.

भाजपा सोच-समझकर वादे करती है, जो वादे किए हैं उन्हें शत-प्रतिशत पूरा करेंगे : मुख्यमंत्री साय

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत हमारे शीर्ष नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं की जीत है. हमें मिल रहा सम्मान स्वागत सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत है. जो सफलता भाजपा ने हासिल की है वो पहले कभी नहीं मिली थी. प्रदेश के हर कोने में हमने विकास कार्य शुरू किए हैं. हमारे रोड शो में जैसी भीड़ उमड़ रही थी उससे ही जीत का विश्वास हो गया था. हमारे वरिष्ठ नेता शिवप्रकाश जी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का भी लागतार मार्गदर्शन मिलता रहा. कई जगहों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों घोषित नहीं कर पाई. जनता का अपार आशीर्वाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ाता है, हम उस पर पूरी तरह खरे उतरेंगे,जनता के कार्यों के लिए हम दिन-रात काम करेंगे, कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. भाजपा कांग्रेस की तरह नहीं है. कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए कुछ भी वादे करती है और इसे पूरा नहीं करती परन्तु भाजपा सोच-समझकर वादे करती है जो भी वादे किए गए उसे भाजपा शत-प्रतिशत पूरा करेगी.

पंचायत से पार्लियामेंट भाजपा का परचम लहराने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं की मेहनत से हासिल कर लिया : देव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि हम सबने लक्ष्य रखा था जो एक बड़ी चुनौती था कि पंचायत से पार्लियामेंट भाजपा का परचम लहराना चाहिए आप सबकी मेहनत से ये हासिल कर लिया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की है, इसके लिए मैं अध्यक्ष के नाते हाथ जोड़कर सबका अभिनंदन करता हूं. प्रदेश में लगातार विकास के कार्य हुए व लोगों ने इस बात को महसूस किया कि जो भाजपा कहती है वो करती है. मोदी की गारंटी को जिस प्रकार विष्णु देव साय सरकार ने नीचे तक पहुंचाया है यह जीत उसका प्रभाव है.जनता के विकास पर मुहर लगाई है.जनता का हम बहुत बहुत अभिनंदन करते है. पंचायत चुनाव के 33 जिलों में 30 जिलों में भाजपा प्रचंड जीत की ओर है ये एक बड़ा जनादेश है. भाजपा के कमल फूल के सामने कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं दी. छत्तीसगढ़ की यह जीत पूरे देश में हुई बड़ी जीतों में एक है. राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी इस हेतु छत्तीसगढ़ भाजपा को बधाई दी है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जनता के आशीर्वाद से हम सब एक बड़े फलदार वृक्ष बन चुके है जो वृक्ष जितना फलदार होता है उतना झुका हुआ होता है इसी प्रणाली से हम सब कार्य करेंगे. श्री देव ने कहा कि नगर निगम सभापति ,नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 4 से 6 मार्च, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 9 से 11 मार्च तक हमें सारी प्रकिया को पूर्ण करना है.

भाजपा की जीत संगठन और सरकार के तालमेल का परिणाम : अरुण साव

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सभी के सार्थक प्रयास से छत्तीसगढ़ में इतिहास रचने का काम हुआ है. जो नतीजे आए हैं, जिससे कांग्रेस के मुंह से आवाज आ रही है अरे दादा रे ये क्या हो गया? 10 नगर निगम में हमने कांग्रेस को शून्य पर आउट किया है, 3200 वार्डो में से 1868 वार्ड में भाजपा की जीत हुई है जो संगठन और सरकार के तालमेल का परिणाम है. हमारा जनाधार लगातार बढ़ रहा है. विधासनभा में 46 प्रतिशत लोकसभा में 52 प्रतिशत और नगरीय निकाय चुनाव में 56 प्रतिशत वोट हमें मिले हैं. हम लगातार अपने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.

भाजपा ने 85 प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया, लेकिन 15 प्रतिशत कांग्रेस के पक्ष में आए नतीजों की भी हम समीक्षा करेंगे : जम्वाल

भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने सभी को जीत को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत एक विराट जीत है. सरकार की नीतियां अब हर घर तक पहुंचे इसके लिए हम सबको कार्य करना है. छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का प्रभाव क्षेत्र कहा जाता था लेकिन भाजपा ने वो प्रभाव खत्म कर दिया है. जनप्रतिनिधियों का भी अभ्यास वर्ग किया जाएगा जिससे वो पूरी ताकत से जनता की सेवा कर सके. प्रशिक्षण देकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा काम करने की प्रेरणा देंगे व सभी अपनी विचारधारा को साथ लेकर चले इसे सुनिश्चित किया जाएगा. भाजपा ने 85 प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया है लेकिन 15 प्रतिशत जो कांग्रेस के पक्ष में आया भाजपा उसकी भी समीक्षा करेगी और आगामी चुनावों में शत प्रतिशत रिजल्ट सुनिश्चित करेगी.

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने निगम के सभापति सहित अन्य सभी बाकी कार्यों के लिए आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया.

वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने टीम भावना की मिसाल कायम की : सवन्नी

नगरीय निकाय चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र सिंह सवन्नी ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने टीम भावना की मिसाल कायम की. विष्णु देव साय सरकार ने मोदी की गारंटी पूरा करने का रिकॉर्ड कायम किया. जनता ने उनके नेतृत्व पर विश्वास जताया. उन्होंने बताया कि निकाय चुनावों में भाजपा ने सभी 10 नगर निगमों, 49 में से 35 नगरपालिकाओं और 114 में से 81 नगर पंचायतों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है. भूपेन्द्र सवन्नी ने प्रदेश टीम द्वारा अपने दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन कर रिकॉर्ड रचने के लिए प्रदेश टीम का आभार व्यक्त किया और विस्तार से आगमी कार्ययोजना के लिए मार्गदर्शन किया.

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा, प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा, निकाय चुनाव समिति प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी, पंचायत चुनाव समिति प्रदेश प्रभारी सौरभ सिंह सहित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद द्वय संतोष पाण्डेय व रूपकुमारी चौधरी, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छगन मूंदड़ा, दीपक म्हस्के, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी आदि उपस्थित रहे. बैठक की कार्यवाही का संचालन प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने और आभार प्रदर्शन प्रदेश महामंत्री रामजी भारती ने किया.