राजधानी के माना-धनेली में धड़ल्ले से चल रहा था अवैध प्लाटिंग, SDM ने चलवाया बुलडोजर
रायपुर। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. माना-धनेली क्षेत्र में लगातार चल रही अवैध प्लाटिंग को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायतें मिल रही थी. इन शिकायतों के बाद एसडीएम नंद कुमार चौबे ने मामले पर संज्ञान लेते हुए अवैध प्लाटिंग को तत्काल हटवाया है.
मिली जानकारी के अनुसार, जमीन तक पहुंचने वाली सीसी रोड और मुरुम के सड़क को बुलडोजर से तोड़ा गया. लोगों से शिकायत मिली थी की बिना अनुमति के अवैध तरह से जमीन की प्लाटिंग की जा रही है. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
पिछले दिनों कलेक्टर गौरव सिंह ने जिले के राजस्व अमला और नगर निगम जोन कमिश्नर की बैठक ली थी, जिसमें जिले में अवैध प्लाटिंग रोकने निर्देश दिए गए थे. इसके साथ ही मौके पर जाकर अवैध निर्माण के संबंध में स्थल पंचनामा, फोटोग्राफ लेकर पटवारी प्रतिवेदन लाने और अवैध कॉलोनी के निर्माण में FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से लगातार ये कार्रवाई राजधानी रायपुर जिले में जारी है.
इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार तुलसी राठौर और क्षेत्रीय पटवारी भी मौके पर उपस्थित रहे.