Special Story

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता, चार ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर…

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता, चार ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर…

ShivApr 4, 20251 min read

सुकमा। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे…

वक्फ बिल के नाम पर मुस्लिमों को डरा रही है कांग्रेस: बृजमोहन अग्रवाल

वक्फ बिल के नाम पर मुस्लिमों को डरा रही है कांग्रेस: बृजमोहन अग्रवाल

ShivApr 4, 20251 min read

नई दिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद…

April 4, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

एक्शन में IG डांगी और SSP प्रशांत अग्रवाल, नशे के खिलाफ कम कार्रवाई करने वाले थाना प्रभारियों की जमकर लगाई क्लास ! दिए सख्त निर्देश…

रायपुर- पुलिस महानिरीक्षक जिला रायपुर आर.एल. डांगी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में रायपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शहर के 3 से 4 बदमाशों को जिला बदर करने का निर्देश दिया है इसके अलावा नशे के खिलाफ कम कार्रवाई करने वाले राजधानी के कुछ थाना प्रभारियों की जमकर क्लास भी ली है, जिनमे अभनपुर, तिल्दा, आरंग, कोतवाली सब डिवीजन और थाना पंडरी सहित कुछ अन्य थाने शामिल हैं.

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नशे के पदार्थो के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने और किसी भी सूरत में किसी प्रकार का कोई भी नशे का सामान नहीं बिकने के निर्देश दिए गए. साथ ही नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन और आरोपियों की तस्दीक करने भी कहा गया. अवैध रूप से शराब की बिक्री, भण्डारण और परिवहन करने वालों पर कार्रवाई कर इसे भी पूर्णतः प्रतिबंधित करने कहा गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक दिन की शाम को राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को अपने-अपने अनुभाग एवं थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर विजिबल पुलिसिंग कर संदिग्ध व असमाजिक तत्वों की चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया.

जेल से रिहा होने वाले अपराधियों पर निगाह रखने और समय-समय पर उनकी चेकिंग करने कहा गया है, ताकि वे पुनः किसी प्रकार की अपराधों को अंजाम न दे सकें. इसके साथ ही नवीन कार्यप्रणाली तैयार कर अपराधों पर अंकुश लगाने व बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए.