Special Story

राजधानी में दिनदहाड़े लाखों की उठाईगिरी, शातिर ने लिफ्ट के बहाने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी में दिनदहाड़े लाखों की उठाईगिरी, शातिर ने लिफ्ट के बहाने किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

ShivMay 25, 20251 min read

रायपुर।  राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े उठाईगिरी की बड़ी वारदात सामने…

May 25, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

IG अमरेश मिश्रा के कड़े तेवर, गलत जांच करने वाले विवेचकों को जारी हुआ शो-कॉज

रायपुर-    रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने समीक्षा बैठक में तल्ख तेवर दिखाये हैं। दोषमुक्त प्रकरणों की समीक्षा के दौरान आईजी अमरेश मिश्रा ने कई गंभीर खामियां पायी है। संदिग्ध प्रकरणों को भी क्लीन चिट दे दिया गया, तो कई मामलों की सही ढंग से विवेचना ही नहीं की गयी, जिसके बाद आईजी अमरेश मिश्रा ने कई थाना के जांचकर्ताओं को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

आज रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने दोषमुक्त प्रकरणों की समीक्षा की, इस समीक्षा बैठक में पुलिस अफसरों के अलावे लोक अभियोजक भी मौजूद थे। बैठक में धमतरी और गरियाबंद जिले के दोषमुक्त प्रकरणों की समीक्षा की गयी। कई मामलों में दिये गये क्लीन चिट प्रकरणों की समीक्षा की गयी, प्रकरण की जांच में कई स्तर पर गड़बड़ियां पायी गयी।

जांच के दौरान ये भी पाया गया, कि जांच की खामियों की वजह से आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया गया, जिसके बाद आईजी ने इसे गंभीरता से लेते हुए थानों के विवेचकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आईजी ने 14 दोषमुक्त प्रकरणों में त्रुटिपूर्ण विवेचना को लेकर कारण सहित जवाब मांगा है। जिन मामलों की समीक्षा की गयी है, उसमें गंभीर प्रकरणों जैसे एनडीपीएस, पॉक्सो, यूएपीए, हत्या, आईटी एक्ट प्रकरण से जुड़े मामले शामिल हैं।