Special Story

गोदाम के पीछे सेप्टिक टैंक में मिला 5 साल पुराना नरकंकाल, DNA टेस्ट के लिए भेजा गया रायपुर

गोदाम के पीछे सेप्टिक टैंक में मिला 5 साल पुराना नरकंकाल, DNA टेस्ट के लिए भेजा गया रायपुर

ShivMay 17, 20251 min read

धमतरी।   जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना से…

दो दलों के जनप्रतिनिधियों में छिड़ी जुबानी जंग, अफसरों ने दखल देकर कराया मामला शांत

दो दलों के जनप्रतिनिधियों में छिड़ी जुबानी जंग, अफसरों ने दखल देकर कराया मामला शांत

ShivMay 17, 20252 min read

गरियाबंद। जिले के खोखरा पंचायत में आयोजित समाधान शिविर में…

May 17, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

ईसाई धर्म नहीं अपनाने पर झेलना पड़ेगा Jesus का प्रकोप, ग्रामीणों पर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, पास्टर दंपती के खिलाफ मामला दर्ज

बिलासपुर।  ग्रामीणों को डरा-धमकाकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के लिए पास्टर और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि पास्टर दंपती ने धर्म परिवर्तन के लिए उन्हें मजबूर किया, मना करने पर प्रभु के प्रकोप झेलना पड़ेगा कहकर डराया गया. इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है. 

जानकारी के अनुसार, संबलपुरी निवासी उतरा कुमार साहू और रामेश्वर साहू ने ईसाई समाज के पास्टर संतोष मोसेस और उनकी पत्नी अनु मोसेस के खिलाफ शिकायत की थी. जिसमें बताया गया कि पास्टर संतोष और उसकी पत्नी अनु मोसेस 2 फरवरी रविवार को सुबह 10 से 12 बजे के बीच उनके गांव आए थे. उसने उतरा साहू पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया.

उन्होंने उतरा से कहा कि धर्म परिवर्तन करने पर उसके साथ सब ठीक रहेगा, नहीं तो प्रभु का प्रकोप पड़ने की बात कहकर डराने लगे. उतरा कुमार साहू नगर निगम में सफाईकर्मी है. धर्म परिवर्तन के दबाव से उतरा और उसका परिवार परेशान हैं.