बारिश से धुला फाइनल तो कौन बनेगा चैंपियन? जानें क्या कहता है नियम

दुबई। इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की धूम है. 19 फरवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. ग्रुप स्टेज में 4 टीमें बाहर हो गई थीं, फिर सेमीफाइनल में 4 टीमों की जंग हुई, जिसमें से 2 बाहर हुईं और 2 ने फाइनल में जगह बनाई. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस रोमांचक मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. ग्रुप स्टेज में इन दोनों टीमों का सामना हो चुका है, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी. अब ट्रॉफी दांव पर है।
अब माना जा रहा है कि खिताबी जंग रोचक हो सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कई मैच बारिश के चलते नहीं हो पाए, ऐसे में सवाल है कि अगर बारिश की वजह से फाइनल रद्द हो गया तो क्या होगा, कौन सी टीम चैंपियन बनेगी? हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब लेकर आए हैं. तो चलिए नीचे जानते हैं.
अगर फाइनल रद्द हुआ तो क्या होगा ?
आईसीसी (ICC) ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था की है. अगर 9 मार्च को बारिश या अन्य किसी कारण से मैच पूरा नहीं होता, तो 10 मार्च को मुकाबला वहीं से शुरू होगा, जहां रोका गया था, लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो पाता, तो दोनों टीमों को संयुक्त चैंपियन घोषित किया जाएगा.
नतीजा निकलने के लिए 25-25 ओवर होना जरूरी
फाइनल के दिन कैसा रहेगा दुबई का मौसम?
9 मार्च को फाइनल होना है. इस दिन दुबई का मौसम साफ रहेगा. इसलिए टेंशन की कोई बात नहीं है. AccuWeather की रिपोर्ट की मानें तो दुबई में फाइनल मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. मैच के दिन आसमान साफ रहेगा. तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
क्या पहले भी रद्द हुआ है चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल?
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी. तब से लेकर अब तक सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है, जब फाइनल रद्द हुआ हो. साल 2002 में भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था. उस समय भी रिजर्व डे रखा गया था, लेकिन मैच को शुरू से खेला गया था, आखिरकार ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच साझा की गई थी.