Special Story

May 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

“अगर नक्सली खत्म हो गए तो फिर कांग्रेस अपनी दुकान….” पोस्टर के जरिए BJP ने साधा कांग्रेस पर निशाना

रायपुर- नक्सलवाद के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में राजनीति गर्म है। आये दिन कांग्रेस और बीजेपी में नक्सलियों के मुद्दे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में भाजपा ने एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस की नीति पर सवाल खड़े किए हैं।

पोस्टर के साथ भाजपा ने ट्वीट किया है कि अगर नक्सली खत्म हो गए तो फिर कांग्रेस अपनी दुकान कैसे चलाएगी? भाजपा की तरफ से जारी कार्टून में एक जवान नजर आ रहा है जबकि उसके पैर में नकल डालते हुए कथित कांग्रेस नेता की तस्वीर है।

पोस्टर में कांग्रेस को नक्सलवाद के मुद्दे पर भाजपा ने घेरा है। पोस्टर में जवान कह रहा है कि शर्म करो कांग्रेसियों! हम जान पे खेलकर छग की सेवा कर रहे हैं और तुम हमारी पीठ में छुरा भोंक रहे हो!