‘वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला…’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर अमेरिका से बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा है कि आगे से पाकिस्तान की तरफ से गोली चलेगी तो यहां से गोला छोड़ा जाएगा। पाकिस्तान के साथ तनाव कम करने के समझौते पर चर्चा के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बातें कही है। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी है।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, जेडी वेंस ने फोन करके पीएम मोदी से बात की। प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम और मजबूती से उसका जवाब देंगे। सूत्रों के मुताबिक, भारत ने बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान गोलीबारी नहीं करता, तो वह भी संयम बरतेगा।
वेंस की प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के साथ भी बात हुई, और फिर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ भी चर्चा की गई। हालांकि, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जयशंकर से कहा कि उनकी कॉल का उद्देश्य किसी ‘विकल्प निकासी’ (off-ramp) पर चर्चा करना नहीं था।

जेडी वेंस ने फोन करके पीएम मोदी से बात की। प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम और मजबूती से उसका जवाब देंगे। सूत्रों के मुताबिक, भारत ने बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान गोलीबारी नहीं करता, तो वह भी संयम बरतेगा।
भारत ने अपनी शर्तों पर किया सीजफायर
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान अपनी हार छिपाने के लिए जीत का ढिंढोरा पीट लेकिन सच्चाई यह है कि पाकिस्तान दो दिन में ही घुटनों पर आ गया। भारत ने अपनी शर्तों पर पाकिस्तान के साथ सीजफायर किया है और साफ कर दिया है कि उकसावे की किसी कार्रवाई का उसी की जुबान में जवाब दिया जाएगा।
कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता को तैयार पाकिस्तान
उधर, पाकिस्तान ने रविवार को कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑफर का स्वागत किया है। इस्लामाबाद ने इसे एक लंबा विवाद बताया, जिसका दक्षिण एशिया और उससे आगे शांति और सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि भारत कश्मीर के मुद्दे पर किसी भी तरह की मध्यस्थता को स्वीकार न करने के अपने पुराने रुख पर कायम है।