Special Story

भारतीय सेना पर देश और दुनिया को है गर्व : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भारतीय सेना पर देश और दुनिया को है गर्व : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivJan 19, 20253 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि पूरे देश…

सभी के लिए प्रेरणादायी है मन की बात कार्यक्रम : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सभी के लिए प्रेरणादायी है मन की बात कार्यक्रम : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivJan 19, 20253 min read

भोपाल।   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की…

पगड़ी की जगह हेलमेट पहनकर निकले पांच दिव्यांग दूल्हे, बाराती बनी पुलिस

पगड़ी की जगह हेलमेट पहनकर निकले पांच दिव्यांग दूल्हे, बाराती बनी पुलिस

ShivJan 19, 20251 min read

धमतरी। धमतरी जिले में आज एक अनोखी शादी का आयोजन किया…

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भयानक आग, फटे सिलेंडर, कई टेंट जलकर हुए खाक

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भयानक आग, फटे सिलेंडर, कई टेंट जलकर हुए खाक

ShivJan 19, 20252 min read

प्रयागराज।  महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में…

January 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भा.प्र.सं. रायपुर में 8वां नेतृत्व लीडरशिप समिट “बिल्डिंग बिज़नेस ओनर्स” थीम बेस्ड* (विभिन्न उद्योगों के प्रमुख कॉर्पोरेट नेता और विशेषज्ञों ने साझा किया अनुभव)

रायपुर।    भारतीय प्रबंध संस्थान (भा.प्र.सं.) रायपुर ने 24 से 25 अगस्त तक अपने परिसर के मड़ई ऑडिटोरियम में 8वां लीडरशिपसमिटआयोजित किया। “बिल्डिंगबिज़नेस ओनर्स” थीम पर आधारित इस दो दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न उद्योगों के प्रमुख कॉर्पोरेट नेता और विशेषज्ञ एकत्र हुए। उन्होंने बदलते व्यावसायिक परिदृश्य में नेतृत्व पर चर्चा की, जिसमें टिकाऊ और समावेशी प्रक्रियाओं पर विशेष जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुपेश संघवी, संस्थापक और सीईओ, एर्गोड और विशिष्ट अतिथि, सुश्री कमोलिका गुप्ता पेरेस, पूर्व में सर्विसनाउ की वक्तृत्व से शोभायमान हुआ।

लीडरशिपसमिट की शुरुआत भा.प्र.सं. रायपुर की प्लेसमेंट चेयरपर्सन प्रो. रश्मि शुक्ला के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि मैं इस नेतृत्व शिखर सम्मेलन में सभी सम्मानित अतिथियों, वक्ताओं, संकाय सदस्यों और प्रिय विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत करती हूँ।”

प्रो. राम कुमार काकानी, निदेशक, भा.प्र.सं. रायपुर, ने संगठनात्मक मूल्य और कर्मचारियों के विकास में नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “नेतृत्व प्रभावी प्रबंधन का एक महत्वपूर्ण उपकरण है, जो संगठन के संसाधनों का उपयोग करके उसके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है। प्रभावशाली नेता कर्मचारियों को प्रेरित और मार्गदर्शन करते हैं, जो उनके करियर विकास के लिए भी लाभदायक है।”

मुख्य अतिथि रुपेश संघवी ने इस प्रतिष्ठित सम्मेलन के लिए आभार व्यक्त किया और उद्यमशील मानसिकता, सक्रिय नेतृत्व, स्व-अध्ययन की शक्ति और आधुनिक व्यवसाय में एआई के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “निर्णायक कार्रवाई करें, अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ और सुसंगत रहें।”
विशिष्ट अतिथि कमोलिका गुप्ता, ग्रुप वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर (पूर्व) सर्विसनाउ, ने “हमारे सामने आने वाले अवसरों को अपनाने और अनजाने रास्तों पर चलने” पर चर्चा की। उन्होंने “बिज़नेस ओनर्स” शब्द के महत्व पर भी जोर दिया और बिज़नेस ‘ओनर’ और बिज़नेस ‘लीडर’ के बीच के अंतर को समझाया। इसके साथ ही उन्होंने एक कहानी साझा की, जिसमें कॉर्पोरेट क्षेत्र में स्वामित्व की भूमिका और इसके महत्व को उजागर किया गया।

इस कार्यक्रम में कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर पैनल चर्चाएं भी हुईं, जैसे “स्वयं की खोज की यात्रा,” “नवीन क्षितिजों का अनावरण,” और “विस्तार की चुनौतियों का सामना।” इन चर्चाओं में प्रमुख उद्योग नेताओं ने अपने विचार साझा किए, जिनमें शामिल थे अभिषेक मोहंती, हेड टैलेंट मैनेजमेंट और ओडी, मरीनो इंडस्ट्रीज; रुपेश संघवी, संस्थापक और सीईओ, एर्गोड; सौरन पॉल, कंट्री ब्रांड लीड – एक्सटर्नल बिज़नेस पार्टनरशिप, फाइजर; सुब्रमणियन चिदंबरम, चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर, कमिन्स इंडिया; सुमित सांगवान, वाइस प्रेसिडेंट – नेशनल हेड – एस एंड एम, हैवेल्स; अंजनी के. जाजोदिया, वाइस प्रेसिडेंट और ईए टू एमडी और सीईओ; चंद्रप्रकाश जैन, वाइस प्रेसिडेंट – एचआर ऑपरेशंस, टेलीपरफॉर्मेंस; माया फुके, डिप्टी जनरल मैनेजर, जियो बीपी; रीना इवांस, सीनियर डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस कस्टमर एक्सपीरियंस, एको; सौरभ कुमार, सीईओ रिटेल, कालीसुवारी रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड; दिगंबर बहुगुणा, सीएक्सओ एसवीपी – कस्टमर एक्सपीरियंस, एयरटेल; मनोज नायर, हेड ऑफ एप्लीकेशंस, फुजित्सु ग्लोबल डिलीवरी यूनिट और हेड ऑफ इंडिया ग्लोबल डिलीवरी सेंटर, फुजित्सु; निलेश बिनीवाले, मैनेजिंग डायरेक्टर, पैटर्न; प्रवीन कमाथ कुम्बला, जनरल मैनेजर एचआर – ग्लोबल स्ट्रेटेजिक हायरिंग और रीडिप्लॉयमेंट, विप्रो; शरवनन एमपी, वाइस प्रेसिडेंट और एचआर लीड – एप्लीकेशंस ऑफशोर, एम्फासिस; और वंदना प्रकाश डांडे, सीडीओ, फॉर्सिस।

“प्रतिस्पर्धी बाजारों में स्थानीय संसाधनों का उपयोग करके अंतर उत्पन्न करना” पर एक प्रमुख पैनल चर्चा आयोजित की गई। इस चर्चा में उद्योग के दिग्गजों ने अपने विचार साझा किए, जिनमें शामिल थे: अनंत सरडा, प्रेसिडेंट, सरडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड; दिनेश अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, हीरा ग्रुप; रितेश गांडेचा, को-फाउंडर, स्ट्रैटव्यू रिसर्च; और सौरभ अग्रवाल, प्रेसिडेंट, रियल इस्पात एंड पावर लिमिटेड।

दूसरे दिन, शिखर सम्मेलन में “तकनीकी नेतृत्व की बदलती गतिशीलता,” “जब लाभ का मेल उद्देश्य से होता है: साझा मूल्य निर्माण की क्रिया,” “पुलों का निर्माण” जैसी थीम्स पर चर्चा की जाएगी, जिसमें सम्मानित वक्ता अपने मूल्यवान ज्ञान और अनुभव साझा करेंगे।

शिखर सम्मेलन का समापन गोल्डमेडल इंडिया के सीएचआरओ प्रवीण महादेवन द्वारा समापन भाषण के साथ होगा, इसके बाद भा.प्र.सं. रायपुर की प्लेसमेंट की सह-अध्यक्ष प्रो. स्मृति पांडे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया जाएगा।