Special Story

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का व्यक्तित्व निर्माण के साथ सेवा कार्यों पर विशेष आग्रह

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का व्यक्तित्व निर्माण के साथ सेवा कार्यों पर विशेष आग्रह

ShivDec 28, 20243 min read

रायपुर।   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक छत्तीसगढ़ प्रवास पर…

न्यायधानी के FL-3 बार हैवेन्स पार्क पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, लाइसेंस निलंबित कर जड़ा ताला…

न्यायधानी के FL-3 बार हैवेन्स पार्क पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, लाइसेंस निलंबित कर जड़ा ताला…

ShivDec 28, 20241 min read

बिलासपुर।   आबकारी विभाग ने न्यायधानी के FL-3 बार हैवेन्स पार्क…

कौशल्या विहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर

कौशल्या विहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर

ShivDec 28, 20242 min read

रायपुर।    रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) के अधीन कौशल्या विहार…

पोलिंग पार्टी पर हमले के संदिग्धों के 11 ठिकानों पर NIA की दबिश, डेढ़ लाख कैश के साथ मिला IED…

पोलिंग पार्टी पर हमले के संदिग्धों के 11 ठिकानों पर NIA की दबिश, डेढ़ लाख कैश के साथ मिला IED…

ShivDec 28, 20241 min read

रायपुर। पोलिंग पार्टी पर हमला करने वाले 11 संदिग्धों के धमतरी…

December 28, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

‘मैं चीखती रही, चिल्लाती रही, बंद कमरे में मेरे साथ..’ राधिका खेड़ा का कांग्रेस नेता पर बड़ा आरोप, जानिए पूरी कहानी महिला नेत्री की जुबानी

नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कई सारे राज से पर्दा उठा दिया जो उनकी पार्टी छोड़ने की वजह बनी। राधिका ने छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कई बड़े कांग्रेस नेताओं पर संगीम आरोप लगाए हैं। राधिका खेड़ा ने कहा, राम मंदिर जाने पर मुझे काफी डांटा गया। साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला ने न्याय यात्रा के दौरान शराब ऑफर की। अपने कार्यकर्ताओं के साथ वे रात में मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाते थे। 

कमरे का दरवाजा खटखटाया  

सुशील आनंद शुक्ला पर आरोप लगाते हुए राधिका खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, उन्होंने मुझे शराब की पेशकश की थी। 5-6 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मेरे कमरे का दरवाजा खटखटाते थे। ये बात मैंने सचिन पायलट, दीपक बैज और जयराम रमेश, पवन खेड़ा को बताई लेकिन उन्होंने कुछ नहीं हुआ। मुझे बाद में एहसास हुआ कि मुझे नजरअंदाज कर दिया गया, क्योंकि मैं पार्टी की हिंदू विरोधी विचारधारा का पालन नहीं करती थी।

बंद कमरे में हुई बदतमीजी 

राधिका खेड़ा ने कहा कि शिकायत करने के बाद 30 तारीख को छत्तीसगढ़ पार्टी मुख्यालय में सुशील आनंद शुक्ला ने मुझसे बदतमीजी की। मैं चिल्लाई तो दरवाजा बंद कर दिया गया। एक मिनट तक कमरा बंद रहा। मैं चीखती रही पर कोई मदद के लिये सामने नहीं आया। मुझसे लगातार बदसलूकी की गई। बहुत मुश्किल से भागकर निकली। सबसे शिकायत की लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी। वो वाक्या सोचती हूं, तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं।” 

राम मंदिर जाने पर डांटा गया 

राधिका खेड़ा ने कहा कि मैं हमेशा से सुनती रही कि कांग्रेस सनातन विरोधी है। मैं कभी इस पर यकीन नही करती थी। जब मैं रामलला के दर्शन करने गई, तो सच्चाई सामने आ गई। मैं अपनी मां को अयोध्या लेकर गई और राम मय हो गई। ध्वज लगाया तो कांग्रेस के लोग विरोध में आ गए। मुझे हर जगह अपमानित किया जाने लगा। मेरे चरित्र पर सवाल उठाया जाने लगा। 

राधिका का कहना है कि कांग्रेस ने मामले की जांच भी ठीक से नहीं की… सब कुछ भूपेश बघेल के इशारे पर हुआ। एक बार भी किसी ने कुछ नहीं कहा। मैं छत्तीसगढ़ पुलिस से अनुरोध करती हूं कि इस मामले की जांच करें। मुझे प्रभु श्रीराम पर भरोसा है। मैं अभी वकीलों से संपर्क में हूं। कार्रवाई तो करूंगी ही। बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अभी किसी पार्टी में नहीं जा रही हूं। 

क्या है पूरा मामला 

छत्तीसगढ़ संचार विभाग में मंगलवार शाम को राधिका खेड़ा ने मीडिया कर्मियों को बाइट के लिए आमंत्रित किया था। बाइट देने के बाद बाद वह संचार विभाग मौजूद थीं।  कुछ देर में संचार अध्यक्ष प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के कमरे के बाहर बहस होने की आवाजें आने लगी।

सुशील आनंद शुक्ला और राधिका खेड़ा के बीच कुछ-कुछ बातों को लेकर तीखी बहस होने लगी। बहस बढ़ते-बढ़ते इस कदर बढ़ गई की नौबत तू-तू, मैं-मैं और उससे आगे की आ गई थी। बढ़ते विवाद के बीच राधिका खेड़ा कांग्रेस भवन से रोते हुए बाहर निकली और अपने होटल के लिए रवाना हो गई।

कांग्रेस भवन के अंदर हुई बहसबाजी की बात ज्यादा देर तक छिपी नहीं रही और राधिका खेड़ा के एक्स पर पोस्ट कर  सारी सच्चाई बता दी। इसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।