Special Story

कोंडागांव में नारियल विकास बोर्ड बना किसानों की उम्मीद का केंद्र, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की प्रशंसा

कोंडागांव में नारियल विकास बोर्ड बना किसानों की उम्मीद का केंद्र, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की प्रशंसा

ShivMay 18, 20251 min read

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के एकमात्र नारियल विकास बोर्ड कोंडागांव स्थित कोकोनट रिसर्च…

आबकारी घोटाला मामला : सरकार ने दी 21 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की अनुमति

आबकारी घोटाला मामला : सरकार ने दी 21 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की अनुमति

ShivMay 18, 20251 min read

रायपुर।   छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच के बीच…

रिटायर्ड फार्मासिस्ट को मिली राहत, हाईकोर्ट ने निरस्त किया पौने आठ लाख की रिकवरी का आदेश

रिटायर्ड फार्मासिस्ट को मिली राहत, हाईकोर्ट ने निरस्त किया पौने आठ लाख की रिकवरी का आदेश

ShivMay 18, 20251 min read

बिलासपुर।    रिटायर्ड फार्मासिस्ट के वेतन से पौने आठ लाख…

May 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

‘मैं आपसे न्याय की मांग करती हूं’, न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी को पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने लिखा खुला खत…

नई दिल्ली। एक ओर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी देश के उत्तर पूर्वी छोर से लेकर पश्चिम तक की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं के द्वारा की जा रही छिछालेदर और अभद्र टिप्पणियों को लेकर दिल्ली में बैठी पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने राहुल गांधी को दो पन्नों का खुला खत लिखकर न्याय की गुहार लगाई है. 

बात हो रही है देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की, जिन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो पन्नों का खुला पत्र लिखा है. शर्मिष्ठा ने आरोप लगाया है कि उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है, यही नहीं उनके पिता के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

शर्मिष्ठा ने बताया कि उनके लिए खासतौर पर एक सोशल मीडिया यूजर नवीन शाही ने अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया है. जिसे कांग्रेस के कई नेता फॉलो करते हैं. उन्होंने आगे लिखा है कि शाही ने उन्हें और उनके पिता के लिए अपशब्दों और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और यौन प्रकृति की अपमानजक टिप्पणी पोस्ट की है.

शर्मिष्ठा ने लिखा कि मैं पूरी तरह से हैरान हूं. मैं जयराम रमेश और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और आपको X पर टैग करके इस मुद्दे को आपके ध्यान में लायी. लेकिन मुझे लगता है कि इस पत्र को लिखने तक मुझे न तो कोई प्रतिक्रिया मिली है और न ही उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

महिला के तौर पर मांग रही न्याय

उन्होंने राहुल गांधी को संबोधित करते हुए लिखा है कि आप न्याय की बात कर रहे हैं. भारत की एक आम नागरिक के रूप में मैं आपसे न्याय की मांग करती हूं. यह नफरती व्यवहार एक ऐसे व्यक्ति की ओर से किया गया है, जो आपके संगठन के साथ किसी न किसी रूप में जुड़ा है. मैं एक महिला के रूप में न्याय की मांग करती हूं, जिसके पिता के लिए यौन अर्थों वाले घृणित शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

सोशल मीडिया प्रमुख पर भी करें कार्रवाई

शर्मिष्ठा यही नहीं रुकी उन्होंने आगे लिखा कि आप न्याय को लेकर गंभीर हैं, यह दिखाने के लिए कृपया नवीन शाही और उसके अपशब्दों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देने वाले अन्य लोगों को इस तरह की भाषा और अपशब्दों की अनुमति देने के लिए अपने सोशल मीडिया प्रमुख, संवाद प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करें. आप यह साबित कीजिए कि न्याय का आपका वादा सिर्फ एक खोखला चुनावी नारा नहीं है.

‘मि. राहुल गांधी, ये आपके समर्थक हैं….’

उन्होंने X पर शाही और अन्य लोगों की टिप्पणियों के कई स्क्रीनशॉट पोस्ट किए हैं. इसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को भी टैग किया गया है. शर्मिष्ठा ने लिखा, बहुत हो गया. जयराम रमेश सर, क्या यह मेरे सवालों के लिए आपका जवाब है. मैं कांग्रेस की मौजूदा विचारधारा या कामकाम पर क्यों सवाल उठा रही हूं? मिस्टर राहुल गांधी- ये आपके समर्थक हैं. भारत की सबसे पुरानी पार्टी को इस स्तर तक ले जाने के लिए आपको सलाम. शर्म करो.