Special Story

जीआईएस-2025 रचेगी भोपाल का नया इतिहास : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

जीआईएस-2025 रचेगी भोपाल का नया इतिहास : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivFeb 22, 20252 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश…

February 22, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

ईमानदारी मेरी सबसे बड़ी ताकत, मुझे गिरफ्तार करवाना चाहती है बीजेपी : केजरीवाल

दिल्ली-   अरविंद केजरीवाल ने कथित शराब नीति घोटाले के मामले में उन्हें भेजे जा रहे ईडी के समन पर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि इन समन के पीछे भाजपा का मकसद कुछ और है। भाजपा की साजिश है कि पूछताछ के बहाने अरविंद केजरीवाल को बुलाओ और गिरफ्तार कर लो।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले दो साल से हम एक शब्द कई बार सुन रहे हैं- शराब घोटाला…। दो साल से भाजपा सरकार की सारी एजेंसियां कई रेड मार चुकी हैं, कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर कहीं नहीं मिला। अगर वाकई भ्रष्टाचार हुआ है तो इतने करोड़ों रुपए गए कहां? इन्हें तो रेड में एक भी पैसा नहीं मिला। क्या सारा पैसा हवा में गायब हो गया, सच्चाई ये है कि किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है। अगर हुआ होता, तो पैसा भी मिलता।’

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ‘ऐसे कई फर्जी केसों में इन्होंने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को अब तक जेल में रखा हुआ है। किसी के भी खिलाफ इनके पास कोई सबूत नहीं है, कुछ साबित नहीं हुआ। खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है…किसी को भी पकड़कर जेल में डाल दो। अब भाजपा मुझे गिरफ्तार कराना चाहती है। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति और मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी ईमानदारी है।’