गृह मंत्री विजय शर्मा पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, कांग्रेस ने की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत
रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की है. इसमें गृह मंत्री विजय शर्मा पर आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस होली मिलन समारोह में आम नागरिकों से ज्ञापन लेने पर ये शिकायत की गई है. साथ ही कांग्रेस ने मंत्रियों के बंगलों में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारी के आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है.
कांग्रेस की विधि विभाग के अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर शिकायत की गई है. साथ ही तत्काल कार्रवाई करने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि देश में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा की ओर से होली मिलन समारोह के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र कवर्धा और लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव के नागरिकों से खुलेआम ज्ञापन लेना आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है, जिसका विरोध छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी विधि विभाग ने की.
देवा देवांगन ने कहा कि पुलिस विभाग, खाद्य विभाग, आबकारी विभाग और अन्य विभागों से संबंधित अधिकारी कर्मचारी मंत्रियों के बंगले में तैनात है. साथ ही आवाजाही कर रहे हैं, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो बंगलों में जा रहे, मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं, उनको चुनाव कार्यों से दूर किया जाए ताकि और निष्पक्ष चुनाव राज्य में हो सके. इन दोनों मामलों की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की गई है. इस पर उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.