रायपुर समेत कई जिलों में आज सुबह से जोरदार बारिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज सुबह से कई जिलों में बारिश हो रही है। रायपुर समेत आसपास के जिलों में भी जोरदार बारिश जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके बाद एक दो दिन मौसम साफ रहेगा।
शनिवार को पाटन में सबसे ज्यादा 100 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। डौंडीलोहारा में 90 मिलीमीटर, भाटापारा में 80 मिलीमीटर, बालोद में 70 मिलीमीटर, अंबागढ़ चौकी में 60 मिलीमीटर, नगरी और मरवाही में 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होती रही।
रायपुर में मानसून पहुंचने के बाद आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। शनिवार को रायपुर में हल्के बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने भी अनुमान जताया था कि रायपुर में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री से 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
प्रदेश के 9 जिलों में औसत बारिश
प्रदेश के 9 जिलों में औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है। बालोद, बलोदा बाजार, बीजापुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, खैरागढ़, मुंगेली, नारायणपुर और रायपुर में औसत बारिश हुई है। बाकी जिलों में बारिश सामान्य से कम हुई है।