Special Story

टमाटर से भरी पिकअप पलटी, सड़क पर बिखरे टमाटर, अफरा-तफरी का माहौल

टमाटर से भरी पिकअप पलटी, सड़क पर बिखरे टमाटर, अफरा-तफरी का माहौल

ShivMay 21, 20251 min read

बिलासपुर।   टमाटर से भरी पिकअप पलटने से बीच सड़क पर…

May 21, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर, चलेगी लू, रायपुर में पारा 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. दिन और रात घरों में कूलर-एसी चल रहे हैं. आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने तापमान में लगातार वृद्धि होने की संभावना जताई है. अगले 48 घंटों में 1-2 डिग्री की वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग ने इस मौसम के बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिकाओं का प्रभाव होना बताया है.  

पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई. वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर लू चली. सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रायपुर में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया. 

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और उसके आसपास चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. वहीं एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से पूर्वी बांग्लादेश तक फैली हुई है, जो हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और गंगा के मैदान वाले पश्चिम बंगाल से होकर गुजरती है. यह द्रोणिका समुद्र तल से लगभग 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके अलावा एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका उत्तर छत्तीसगढ़ से मन्नार के खड़ी तक तेलंगाना रायल सीमा और तमिलनाडु होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. 

प्रदेश में आज मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. प्रदेश में उत्तर पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है. इसके कारण उत्तर छत्तीसगढ़ और उससे लगे जिलों में ग्रीष्म लहर चलने और मध्य छत्तीसगढ़ में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बने रहने की संभावना है. 

अगले 5 दिनों में और बढ़ेगी गर्मी

मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. अगले 4 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है तथा 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है. 

रायपुर में आज का मौसम 

रायपुर शहर में आज आकाश मुख्यतः साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान लगभग 44°C और न्यूनतम तापमान करीब 28°C रहने की उम्मीद है.