Special Story

भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने सुप्रीम कोर्ट पर की अभद्र टिप्पणी ! फेसबुक पोस्ट वायरल होते ही दी सफाई…

भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने सुप्रीम कोर्ट पर की अभद्र टिप्पणी ! फेसबुक पोस्ट वायरल होते ही दी सफाई…

ShivApr 19, 20252 min read

रायपुर।   सुप्रीम कोर्ट पर अभद्र टिप्पणी करके भाजपा विधायक ईश्वर…

राजधानी में कारोबारी के अपहरण की अफवाह से मचा हड़कंप, निकला धोखाधड़ी का फरार आरोपी

राजधानी में कारोबारी के अपहरण की अफवाह से मचा हड़कंप, निकला धोखाधड़ी का फरार आरोपी

ShivApr 19, 20251 min read

रायपुर। ओडिशा के झारसुगुड़ा में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले…

इंस्टा की रील ने बुझाए दो घरों के चिराग, सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौके पर हुई मौत…

इंस्टा की रील ने बुझाए दो घरों के चिराग, सड़क हादसे में दो नाबालिगों की मौके पर हुई मौत…

ShivApr 19, 20251 min read

दुर्ग। इंस्टाग्राम के लिए रील बनाते समय नाबालिगों की बाइक दूसरे…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण, मरीजों से पूछा इलाज और सुविधाओं का हाल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जल्द शुरू होगा आईपीडी सेवा

रायपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज बिलासपुर प्रवास के दौरान जिले के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सेंदरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कैंसर अस्पताल, जिला अस्पताल एवं दवा गोदाम का दौरा किया.

निरीक्षण के दौरान मंत्री जायसवाल ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में जल्द से जल्द इन-पेशेंट विभाग (IPD) शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल में एसी और वाटर कूलर की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए. निरीक्षण के दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त किरण कौशल, कलेक्टर अवनीश शरण और सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में 100 अतिरिक्त बिस्तरों की स्वीकृति की जानकारी देते हुए अस्पताल में मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी को एस्टीमेट तैयार करने को कहा. उन्होंने महिला और पुरुष वार्ड, शॉर्ट स्टे वार्ड, महिला पुनर्वास वार्ड सहित पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया और मरीजों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं.

सेंदरी स्थित दवा गोदाम के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने भवन की स्थिति और उपलब्ध सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने भर्ती प्रक्रिया और उपकरणों की खरीदी कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि यह अस्पताल केंद्र और राज्य सरकार की साझेदारी से 200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जिसमें 240 बेड, 70 आईसीयू और आईसीसीयू बेड तथा 8 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर इंस्टीट्यूट भवन और सिम्स के नए भवन निर्माण की भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सिम्स के नए भवन के लिए राज्य सरकार ने 700 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंजीयन, एनआरसी, ओपीडी और अन्य विभागों का निरीक्षण किया तथा मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली. सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन करीब 500 मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं. एनआरसी की व्यवस्थाओं पर मंत्री ने संतोष जाहिर किया.

स्वास्थ्य मंत्री ने सभी अस्पतालों में संवेदनशीलता के साथ इलाज सुनिश्चित करने की बात दोहराई और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता जताई.