Special Story

मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि

ShivMay 23, 20252 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर जिले के…

बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ी की संदिग्ध मौत, एडमिशन के लिए पहुंचा था हिमांशु, जांच में जुटी पुलिस..

बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ी की संदिग्ध मौत, एडमिशन के लिए पहुंचा था हिमांशु, जांच में जुटी पुलिस..

ShivMay 23, 20252 min read

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित सप्रे शाला जिला बैडमिंटन कोर्ट से एक…

May 23, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में मनाया गया “हर घर तिरंगा अभियान”

रायपुर।      पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में “हर घर तिरंगा अभियान” के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर में एक भव्य रैली से हुई। रैली में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया।

रैली के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. एल. एस. गजपाल ने उपस्थित सभी छात्रों और स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने तिरंगे की महत्ता और इस अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, तथा युवाओं को देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया।

इसके बाद विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति, प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने तिरंगे के प्रति अपने भावों को साझा करते हुए कहा कि यह अभियान न केवल तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर है, बल्कि हमें अपनी जिम्मेदारियों का भी एहसास कराता है। उन्होंने छात्रों को तिरंगे के सम्मान को बनाए रखने और अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में डॉ. कमलेश शुक्ला, डॉ. सुनील तिवारी, फलेन्द्र साहू सहित विभिन्न विभागों के अनेक शिक्षकों, स्वयंसेवकों और छात्रों ने भाग लिया। सभी ने इस अवसर पर देशभक्ति का परिचय देते हुए राष्ट्रध्वज के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।

अंत में, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी ने एकजुट होकर भाग लिया। “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत आयोजित इस कार्यक्रम ने सभी को देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।