रायपुर में बारिश के साथ गिरे ओले, 2 दिनों तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 2-3 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आज भी अधिकांश जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश का दौर जारी रहा. कोरिया में 70, बिलासपुर में 80 और रायपुर 26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और तेज वर्षा हुई. इससे तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के जानकारी के मुताबिक, आने वाले 2 दिनों तक बारिश और तूफान का दौर जारी रहने वाला है.
प्रदेश का अधिकतम तापमान बिलासपुर में 40 डिग्री दर्ज किया गया. वही न्यूनतम 22 डिग्री दुर्ग में दर्ज किया गया. इधर पेंड्रा में 35.5, अंबिकापुर में 36.2, जगदलपुर में 33.7, दुर्ग में 38.6 तापमान दर्ज किया गया. अधिकांश जिलों में 3-4 डिग्री तक तापमान में गिरावट हुई है.
कौन-कौन से सिस्टम है ऐक्टिव:
मौसम विभाग की दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश में दो सिस्टम का प्रभाव बना हुआ है:
1) एक द्रोणिका दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्र से गुजरात, महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक होते हुए दक्षिण-तमिलनाडु तक औसत समुद्र तल से 0.9 बकमी ऊपर बनी हुई है.
2) पूर्वी-पक्षिम द्रोणिका उपरोक्त चक्रवाती परीसंरचना क्षेत्र से दक्षिण पूर्व राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्रों से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखांड होते हुए उत्तरी उड़ीसा तक जो औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है.
6 मई तक लोगों को राहत, फिर चढ़ेगा पारा
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आने वाले दो दिन बारिश की संभावना बनी हुई है. लगभग प्रदेश के कुछ इलाकों में 40-50 kmph घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ ही अंधड़ और तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है.
रायपुर में गिरे ओले, कल और चढ़ेगा पारा
आज रायपुर के कोटा और नया रायपुर के कुछ इलाकों में ओले गिरे. तेज आंधी-तूफान और बारिश से लोगों को राहत मिली है. रायपुर में अधिकतम 39.9 डिग्री और न्यूनतम 26.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. लेकिन कल के तापमान में और गिरावट की संभावना बनी हुई है. कल 39 डिग्री अधिकतम वही 23 डिग्री न्यूनतम तापमान के अनुमान मौसम विभाग ने लगाए गए है.
मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया अलर्ट
सुकमा, बीजापुर, दंतेवाडा, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोररया, बलरामपुर के लिए अलर्ट जारी किया.