Special Story

खेत में लगी प्याज की फसल बचाने गए दंपति पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर हुई मौत

खेत में लगी प्याज की फसल बचाने गए दंपति पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर हुई मौत

ShivMay 19, 20251 min read

कवर्धा।  छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रविवार को तेज आंधी,…

हृदय स्थल जयस्तंभ चौक की LED हुई चकनाचूर, रिफ्लेक्शन से दुर्घटना की आशंका

हृदय स्थल जयस्तंभ चौक की LED हुई चकनाचूर, रिफ्लेक्शन से दुर्घटना की आशंका

ShivMay 19, 20251 min read

रायपुर।  राजधानी रायपुर का ह्रदयस्थल कहे जाने वाला जयस्तंभ चौक…

एनिकट का गेट खुलने से बहा नदी में स्टोर किया गया पानी, जल संकट की आशंका

एनिकट का गेट खुलने से बहा नदी में स्टोर किया गया पानी, जल संकट की आशंका

ShivMay 19, 20251 min read

बलरामपुर।  रामानुजगंज शहर के लिए जीवनदायिनी मानी जाने वाली कनहर…

May 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई : मदिरा दुकानों में ओवर रेट पर शराब बेचने वाले कर्मचारी बर्खास्त

रायपुर। आबकारी विभाग ने मदिरा दुकानों में ओवर रेट पर शराब बेचने वाले कर्मचारियों को बर्खास्त कर ब्लैक लिस्ट किया है। ​आबकारी विभाग की अलग अलग टीमों ने कार्रवाई कर जिले में संचालित देशी और विदेशी मदिरा दुकानों में अधिक दर पर मदिरा विक्रय के कुल 70 प्रकरण कायम किए। ओवर रेट पर मदिरा विक्रय करने वाले कर्मचारियों को सेवा से पर्थक किया गया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

आबकारी विभाग ने मदिरा दुकानों में ओवर रेटिंग की सूचना के आधार पर जिला स्तर पर अलग-अलग टीम गठित की। टीम ने देशी और विदेशी मदिरा दुकानों में मदिरा मूल्य सत्यपान के लिए, छदम क्रेता के माध्यम से अलग-अलग ब्रांड की खरीदी करवाई। जिन दुकानों में शासन की ओर से निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा का विक्रय किया जाना पाया गया, उन दुकानों के संबंधित विक्रय कर्ता को तत्काल सेवा से पृथक कर ब्लैकलिस्ट किया गया। विभाग ने 1 मार्च से 5 सितंबर 2024 के दौरान जिले में संचालित देशी और विदेशी मदिरा दुकानों में अधिक दर पर मदिरा विक्रय के कुल 70 प्रकारण कायम कर कर्मचारियो को सेवा से पृथक किया।

इन मदिरा दुकानों के कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई

कम्पोजिट तेदुंवा-मिथलेश यदु, शान्तनु कुमार रात्रे, ठाकुर सिंह राय। विदेशी मदिरा दुकान स्टेशन रोड- दिलीप कुमार सिन्हा। कम्पोजिट नेवरा-योगेश्वर चतुर्वेदी, अजय कुमार लहरी, संतराम पात्रे, हेमंत कुमार कोसले। विदेशी मदिरा दुकान व्यास तालाब- पोषण साहू,गंगाधर खरे। विदेशी मदिरा दुकान मेटल पार्क- भूषण निषाद। विदेशी मदिरा दुकान कुर्रा- तमराज महिपाल। विदेशी मदिरा दुकान लालपुर-आयुष जायसवाल, भावेश भारती। विदेशी मदिरा दुकान लाभांडी- भांग चन्द्र धृतलहरे। देशी मदिरा अभनपुर- भुवन लाल बांधे। विदेशी मदिरा दुकान अभनपुर-योगेश कुमार। कम्पोजिट मदिरा दुकान उरला- संजय कंमार पाटिल,अविनाश कंदरा।

देशी मदिरा दुकान खरोरा- विनोद कश्यप, लोकेश टंडन, लाकेश कुमार निर्मलकर, सूरज बांधे। विदेशी मदिरा दुकान खरोरा- सूरज विश्वास। विदेशी मदिरा दुकान पंडरी टिकेन्द्र डिंडोरे। विदेशी मदिरा दुकान शंकर नगर(कचना)- अशोक कुमार कौशिक, सागर टंडन। विदेशी मदिरा दुकान खमतराई- छत्रप्रकाश माथुर, करण दास धृतलहरे। विदेशी मदिरा दुकान नवापारा- नोहर दास, वेकंटेश तिवारी। कम्पोजिट मदिरा दुकान भाठागांव- अजय सेन, अजय कश्यप,दुर्गेश सिन्हा अल्ताफ खान। देशी मदिरा दुकान नवापारा- सूरज सोनवानी, गोवर्धन सुरेन्द्र। कम्पोजिट मदिरा दुकान ट्रांसर्पोट नगर खमतराई- लोकेश्वर साहू। विदेशी मदिरा दुकान भनपुरी-पंकज टंडन। विदेशी मदिरा दुकान (कम्पोजिट) राजेन्द्र नगर-रंजीत कुमार गुप्ता। प्रीमियम विदेशी मदिरा पचपेड़ी नाका- दुर्गेश पटेल। विदेशी मदिरा दुकान भाठागांव- शैलेन्द्र वर्मन। देशी मदिरा दुकान (डुण्डा) डूमरतराई- रमेश निजाद, रगगर कुमार दाम्टे, अभिषेक बर्मन, वोमेश राय, गिरिजाशंकर गिल्ये, हरेन्द्र साव। विदेशी मदिरा दुकान डूमरतराई- मनीष निषाद, तुषार कुमार। विदेशी मदिरा दुकान सड्डू- मदन बाग़, सतेंद्र सिंह, राहुल बंजारे, शत्रुहन त्रिपाठी, ऋषभ चेलक, घनाराम साहू है।

शासन की ओर से निर्धारित विक्रय दर से अधिक दर पर मदिरा विक्रय करते हुए पाए जाने पर उक्त सभी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 39(ग) के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इन कर्मचारियों को सेवा से तत्काल पृथक कर ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की गई। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए निरंतर गश्त और दुकान की सघनता से जांच की जा रही है। साथ ही मदिरा दुकान सड्डू, डूमरतराई, मोवा और नेवरा में अधिक दर पर मदिरा विक्रया करने में समस्त कर्मचारी अर्थात सुपरवाइजर, सेल्समेन और मल्टिपरपस को सामूहिक तौर पर संलिप्त पाए जाने पर सभी के विरुद्ध ओवररेटिंग का प्रकरण कायम कर तत्काल सेवा से हटाया गया और ब्लैकलिस्ट किया गया।

आबकारी जिला उपायुक्त विकास गोस्वामी ने कहा कि ओवर रेटिंग की शिकायत पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शराब दुकानों से गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों को ब्लैक लिस्टेड किया जा रहा है। टीम लगातार दुकानों का औचक निरीक्षण कर रही है। गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।