Special Story

भीषण गर्मी की वजह से बदला स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश का समय, अब 25 अप्रैल से होगा शुरू…

भीषण गर्मी की वजह से बदला स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश का समय, अब 25 अप्रैल से होगा शुरू…

ShivApr 22, 20251 min read

रायपुर। गर्मी की तपीश ने आखिरकार स्कूल शिक्षा विभाग को ग्रीष्मकालीन…

April 22, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

पोते को बचाने तेंदुए से भिड़ गया दादी जी, जानिए फिर क्या हुआ

छुरा।   छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक दादा अपने चार के पोते को बचाने के लिए तेंदुए से भीड़ गए और उसके जबड़े से बच्चे को छुड़ा लिया. घटना में मासूम बच्चे को गले में चोट आई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा में बच्चे का इलाज जारी है. पूरी घटना छुरा विकासखंड के ग्राम कोठीगांव की है.

सोमवार के शाम करीब 7 बजे दर्शन नेताम का बेटा (चार साल) प्रदीप नेताम अपने घर के आंगन में खेल रहा था. इस बीच एक जंगली तेंदुआ ने अचानक बच्चे पर हमला कर दिया और जबड़े में दबाकर जंगल की ओर भाग रहा था. घटना के दौरान घर पर सिर्फ बच्चा और उसके दादा थे. बच्चे के माता-पिता काम से वापस नहीं लौटे थे.

दादा ने ऐसे बचाई पोते की जान

तेंदुआ जैसे ही भागने लगा तो बच्चा जोर-जोर से चिखने लगा, जिसे सुनकर बच्चे के दादा पिछा करना शुरू किया. उन्होंने देखा कि तेंदुआ जंगल की तरफ जा रहा है. अपने पोते को बचाने के लिए जान पर खेलकर दादा तेंदुआ से जा भिड़ा. काफी मशक्कत के बाद दादा ने तेंदुआ के जबड़े से बच्चे को छुड़ा लिया. 

घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा लाया गया है. दादा के साहस से एक मासूम बच्चे की जान बच गई और अब इसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है.