Special Story

वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में सांसद बृजमोहन अग्रवाल

वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में सांसद बृजमोहन अग्रवाल

ShivFeb 13, 20251 min read

रायपुर।   रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने वक्फ संशोधन विधेयक…

शिवरीनारायण मेले में युवक की हत्या : पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 9 नाबालिग समेत 12 आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवरीनारायण मेले में युवक की हत्या : पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 9 नाबालिग समेत 12 आरोपी को किया गिरफ्तार

ShivFeb 13, 20251 min read

जांजगीर-चांपा।  शिवरीनारायण मेले में युवक की हत्या मामला में पुलिस…

नान घोटाले में आरोपी पूर्व एजी सतीश चंद्र वर्मा को लगा झटका, हाई कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

नान घोटाले में आरोपी पूर्व एजी सतीश चंद्र वर्मा को लगा झटका, हाई कोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

ShivFeb 13, 20252 min read

बिलासपुर। नान घोटाले में आरोपी छत्तीसगढ़ के पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र…

February 13, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

PNB MSME आउटरीच कार्यक्रम 2025 का रायपुर में भव्य आयोजन …

रायपुर।    रायपुर में दिनांक 13 फरवरी 2025 को होटल उत्सव इन, मेक इन इंडिया चौक, तेलीबांधा रायपुर में एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम 2025 का भव्य आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन शीतल शाश्वत वर्मा (आईआरएस) संस्थागत वित्त निदेशालय, छत्तीसगढ़ सरकार, रायपुर द्वारा किया गया. इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक, प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक आदित्य कुमार पाधी और अंचल प्रबंधक, रायपुर आशीष चतुर्वेदी, प्रमुख रूप से उपस्थित थे. रायपुर के अलावा दुर्ग, धमतरी, राजनांदगाँव में भी पीएनबी एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर शीतल शाश्वत वर्मा ने कहा कि पीएनबी की ओर से यह एक अच्छी पहल है जहाँ एक ही छत के नीचे रायपुर के उद्यमियों को इतनी सारी ऋण सुविधाओं के साथ अनुकूलित ऋण समाधान, प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें, डिजिटल बैंकिंग उपकरण और व्यापार वृद्धि में तेजी लाने के लिए सरकार समर्थित योजनाओं तक पहुंच प्रदान की जा रही है. उन्होंने इस आयोजन की अत्यंत सराहना की और कहा कि पीएनबी जैसे बड़े बैंक को उस प्रकार के आयोजन करते रहने चाहिए.

आदित्य कुमार पाधी ने बताया कि “पीएनबी एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम” का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को अनुकूलित वित्तीय समाधान, विशेषज्ञ मार्गदर्शन और त्वरित वितरण के साथ समर्थन और सशक्त बनाना है. एक दिवसीय कार्यक्रम में एमएसएमई उद्यमी, वित्तीय विशेषज्ञ एक साथ आएंगे, तथा उन्हें अनुकूलित ऋण समाधान, प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें, डिजिटल बैंकिंग उपकरण जैसी अन्य बैंकिंग सेवाएं प्रदान कराना है. उपस्थित ग्राहकों को मौके पर ही ऋण स्वीकृति पत्र, पीएनबी बैंकिंग विशेषज्ञों के साथ आमने-सामने परामर्श और प्रमुख उद्योग हितधारकों के साथ नेटवर्किंग के अवसरों का लाभ उठा सकते हैं. पात्र ग्राहक पीएनबी जीएसटी एक्सप्रेस, पीएनबी ट्रेड ग्रोथ आदि जैसी नकदी प्रवाह आधारित योजनाओं में सैद्धांतिक मंजूरी भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम स्थल पर समर्पित डिजिटल टैब उपस्थित लोगों को तुरंत डिजी एमएसएमई ऋण तक पहुंचने में सक्षम करेगा, जिससे स्वीकृति प्रक्रिया तेज और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी.

पीएनबी अंचल कार्यालय रायपुर के अंचल प्रबंधक आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि पीएनबी का उद्देश्य रायपुर के उद्यमियों को अपने व्यसाय हेतु विशेष एमएमएमई ऋण उत्पादों और योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करना है साथ ही पीएनबी जीएसटी एक्सप्रेस और पीएनबी ट्रेड ग्रोथ जैसी एमएसएमई ऋण योजनाओं के लिए तुरंत स्वीकृति पत्र प्रदान किये जाएंगे. कार्यक्रम में व्यापारियों को 10 लाख से 100 करोड़ तक का लोन दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक कई तरह की MSME ऋण योजना प्रदान करता है. इनमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, बुनकर मुद्रा योजना, और MSME प्राइम प्लस शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पीएनबी होम लोन एक्सपो 2025 की सफलता के बाद, पीएनबी एमएसएमई क्षेत्र में इस पहल को आगे बढ़ाते हुए अर्थव्यवस्था को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम उद्यमियों को वित्तीय समाधानों तक निर्बाध पहुंच प्रदान करके व्यवसाय विकास और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, यह सुनिश्चित करता है कि उन्हें अपने उद्यमों को आत्मविश्वास के साथ बढ़ाने के लिए सही समर्थन मिले. यह कार्यक्रम एमएसएमई के लिए सर्वश्रेष्ठ ऋण पेशकशों का पता लगाने, मूल्यवान वित्तीय अंतर्दृष्टि प्राप्त करने और विकास के अवसरों को अनलॉक करने के लिए वन-स्टॉप प्लेटफ़ॉर्म के रूप में भी कार्य करता है. इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम का उद्देश्य पीएनबी के एमएसएमई ऋण उत्पादों के बारे में जागरूकता को मजबूत करना, गुणवत्तापूर्ण ऋण वृद्धि को बढ़ावा देना और ब्रांड निष्ठा को गहरा करना है.