पंडित श्री अनिरुधाचार्य जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन 19 जनवरी से 25 जनवरी तक रायपुर में
रायपुर- कान्हा बाजारी परिवार एवं श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट गुढ़ियारी के सौजन्य से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हनुमान मंदिर मैदान, गुढ़ियारी में विश्व विख्यात पंडित श्री अनिरुधाचार्य जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ एवं रायपुर के सभी धर्म प्रेमी सनातनियों से सादर आग्रह हैं कि आप कथा श्रवण करने सपरिवार सादर आमंत्रित हैं.
हम सब रायपुरवासियों के लिए अत्यंत गौरव की बात है कि रायपुर में पंडित श्री अनिरुधाचार्य जी महाराज जी का प्रथम बार रायपुर में कथा वाचन श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है.
महाराज जी दिनांक 18 जनवरी 2024 को संध्या 5:00 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विमानतल पर आगमन होगा. तत्पश्चात भारत माता चौक पर भारत माता की भव्य आरती के पश्चात भारत माता चौक से भव्य शोभायात्रा कथा स्थल तक निकाली जाएगी.
शोभा यात्रा का मार्ग पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा. इस शोभा यात्रा में नागपुर के ढ़ोल ताशा पार्टी जिसमें 150 लोग रहेंगे एवं अन्य गाजे-बाजे ढ़ोल धमाका तथा चलित झांकी जिसमें श्रीराम दरबार तथा बांके बिहारी जी की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी.
इस श्रीमद भागवत कथा के लिए एक भव्य मंच तैयार किया जा रहा है, जिसमें श्री राम दरबार अयोध्या का प्रतिरूप दिया जा रहा है उक्त मंच से ही आचार्य द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा.
इस कथा में विशेष रूप से भव्य डोम छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में प्रथम बार 100000 (एक लाख स्क्वायर वर्ग फुट) सिंगल डोम बना बनाया जा रहा है एवं साथ में अन्य डोम की व्यवस्था भी की गई है जिसमें भक्तों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. पंडाल में चार भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है जिससे भक्त जनों के आने-जाने में असुविधा ना हो तथा पार्किंग की पूर्ण व्यवस्था की गई है. कथा स्थल में पीने का पानी, प्राथमिक चिकित्सा एवं शौचालयों की व्यवस्था की गई है. कथा स्थल पर ही पूजन सामग्री के सामानों की दुकान की व्यवस्था भी की गई है।
दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण भी कथा स्थल पर किया जाएगा तथा भव्य आयोजन भी किया जाएगा तथा एक लाख भक्तों के भंडारे की व्यवस्था रखी गई है. इसी दिन कथा स्थल पर श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव भी मनाया जाएगा. 23 जनवरी 2024 को 56 भोग एवं 24 जनवरी 2024 को रुक्मणी विवाह का भी भव्य आयोजन कथा स्थल पर होगा.
कथा स्थल पर दिनांक 23 जनवरी 2024 को सुबह 11:00 बजे हिंदू हृदय सम्राट गोश महल विधायक हैदराबाद टी. राजा जी का उद्बोधन भी सुनने को मिलेगा एवं 24 जनवरी 2024 को हिंदू शेरनी नवनीत राणा जी जो वर्तमान अमरावती (महाराष्ट्र) की सांसद है विशेष रुप से उपस्थित रहेंगी.
पत्रकार वार्ता कृष्ण-कान्हा बाजारी, ओंकार बैस, ओमप्रकाश मिश्रा, वीरेन्द्र पारख, ओमप्रकाश बाजारी, विकास सेठिया, संजय मित्तल, सौरभ मिश्रा, रितेश राठोड़, नितिन कुमार झा, अभिषेक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, शैलेष शर्मा सहित आयोजन समिति के बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवम् कार्यकर्तागण उपस्थित थे.