Special Story

निकाय चुनाव 2025 : भाजपा ने 24 घंटे के भीतर बदला अध्यक्ष पद का उम्मीदवार, कारगार रहा संघ का दबाव…

निकाय चुनाव 2025 : भाजपा ने 24 घंटे के भीतर बदला अध्यक्ष पद का उम्मीदवार, कारगार रहा संघ का दबाव…

ShivJan 26, 20251 min read

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों में किस कदर दबाव…

दुर्ग जिले के सभी निकायों में प्रत्याशियों का ऐलान, जानिए किसे मिला कहां से टिकट

दुर्ग जिले के सभी निकायों में प्रत्याशियों का ऐलान, जानिए किसे मिला कहां से टिकट

ShivJan 26, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी…

January 26, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

गरीब लड़कियों की शादी नहीं करवा पा रही सरकार : भूपेश बघेल

रायपुर- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की नई बीजेपी की सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही और असंवेदनशीलता के कारण सामूहिक कन्या विवाह प्रदेश भर में नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की शादी के कार्ड बंट गए, चुलमाटी से लेकर मंडप और मेहंदी तक की रस्में हो गईं, लेकिन सरकार द्वारा फंड जारी नहीं करने के कारण विवाह कैंसिल करना पड़ा।

पूर्व सीएम ने कहा कि आवेदन तो स्वीकार कर लिया गया, लेकिन समय रहते फंड जारी नहीं किया गया। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इस योजना की राशि 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए किया था।

चरौदा में 90 से ज्यादा जोड़ों की नहीं हो पाई शादी

भिलाई के चरौदा में 14 और 22 फरवरी को 90 से अधिक जोड़ों का विवाह फंड नहीं होने के कारण तय तारीख पर नहीं हो पाया। ये केवल एक जगह की बात नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश का यही हाल है। लगातार इसकी शिकायत भी हो रही है, लेकिन सरकार की असंवेदनशीलता के कारण गरीब की बेटियों और उनके परिजनों को अपमानित होना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर में हरदिहा साहू समाज ने भी सामूहिक विवाह का आयोजन किया है, जिसमें 100 जोड़ों का पंजीयन हुआ है, लेकिन सरकार ने अब तक इसके लिए पैसे जारी नहीं किए हैं।

ये सिर्फ योजना नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व

भूपेश बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक निर्धन कन्या योजना सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि सरकार का सामाजिक दायित्व है। इस योजना के जरिए गरीब वर्ग की बेटियों के भविष्य के लिए सम्मानजनक राह बनाना है, ताकि उनके विवाह और भविष्य में आर्थिक परेशानियां नहीं आएं, इसलिए इस योजना के लिए 50 हजार रुपए की राशि का प्रावधान कांग्रेस सरकार ने किया था।

इसमें युवती के खाते में 21 हजार रुपए डाले जाते थे। साथ ही 15 हजार रुपए के बर्तन, दैनिक उपयोग का सामान और 6 हजार रुपए विवाह में खर्च के लिए दिए जाते थे। पूर्व सीएम ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार वैवाहिक जोड़ों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है और इस संवेदनशील विषय पर भी लापरवाह बनी हुई है।