Special Story

रायपुर : आज शाम घरों में नहीं आएगा पानी, फिल्टरप्लांट में बदला जाएगा खराब वाल्व

रायपुर : आज शाम घरों में नहीं आएगा पानी, फिल्टरप्लांट में बदला जाएगा खराब वाल्व

ShivJan 9, 20251 min read

रायपुर।    रावणभाठा फिल्टरप्लांट में खराब एनआरव्ही वाल्व बदले जाने का…

सत्यवती को अब नहीं होगी चलने में परेशानी, जिला अस्पताल मुंगेली में बोन टयूमर का हुआ सफल ऑपरेशन

सत्यवती को अब नहीं होगी चलने में परेशानी, जिला अस्पताल मुंगेली में बोन टयूमर का हुआ सफल ऑपरेशन

ShivJan 9, 20252 min read

रायपुर।     मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप स्वास्थ्य सुविधाओं एवं बेहतर…

January 9, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

कौशल्या विहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर

रायपुर।    रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) के अधीन कौशल्या विहार की सड़कें शीघ्र ही रौशन होने वाली हैं. आरडीए ने कौशल्या विहार में स्ट्रीट लाइट तथा अन्य बिजली संबंधी कामों के लिए साढ़े 3 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया है. काम लेने वाली फर्म को एक साल तक रखरखाव भी करना होगा. कौशल्या विहार के विभिन्न सेक्टरों में पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में आवास बन गए हैं.

अंडरग्राउंड बिजली, केबल समेत अन्य सुविधाओं को देखकर कौशल्या विहार पहुंचे लोगों को अब विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. कभी पानी, बिजली की समस्या तो कभी कचरे को डंप किये जाने से कौशल्या विहार के रहवासी परेशान हैं. आरडीए ने प्रारंभ में खंभों पर स्ट्रीट लाइट के रूप में सोलर पैनल लगाए थे. शुरुआत में तो सोलर पैनल के जरिए सड़कें जगमग थी परंतु कुछ महीनों बाद सोलर पैनल न केवल खराब होते गए, बल्कि अब तो ज्यादातर पैनल चोरी हो गए हैं. पिछले कई महीनों से कौशल्या विहार की सड़कों पर अंधेरा है.

जिसके कारण वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. हालत यह है कि देर शाम बाद कौशल्या विहार में आना- जाना मुश्किल हो जाता है. लूटपाट और दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है. इसको लेकर रहवासियों में काफी नाराजगी भी देखी जा रही है परंतु अब शीघ्र ही कौशल्या विहार में स्ट्रीट लाइट लगने वाली है. आरडीए ने कौशल्या विहार में बिजली संबंधी कार्यों तथा खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 3.49 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया है. टेंडर लेने वाली फर्म को स्ट्रीट लाइट लगाने, बिजली संबंधी अन्य कार्य करने से लेकर एक साल तक उसका रखरखाव करना होगा. टेंडर 17 जनवरी तक भरे जा सकेंगे.