Special Story

सड़क हादसे में बीजेपी विधायक की बेटी घायल, स्कूटी और मोटरसाइकिल में हुई टक्कर, अस्पताल में इलाज जारी

सड़क हादसे में बीजेपी विधायक की बेटी घायल, स्कूटी और मोटरसाइकिल में हुई टक्कर, अस्पताल में इलाज जारी

ShivMay 5, 20251 min read

सूरजपुर।   छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में विधायक भूलन सिंह मरावी…

DEO ऑफिस में ACB का छापा, घूस लेते बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार…

DEO ऑफिस में ACB का छापा, घूस लेते बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार…

ShivMay 5, 20251 min read

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी (D.E.O.) कार्यालय में…

May 5, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

डॉक्टर को समझाइश देना पड़ा महंगा: आपत्तिजनक स्थिति में टोकने पर प्रेमी युगल ने की मारपीट, सिर पर पत्थर मारकर किया घायल

रायपुर। राजधानी रायपुर के कमल विहार (कौशल्या विहार) सेक्टर-9 में रविवार को एक बार फिर से आपराधिक घटना घटी. जब समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे एक डॉक्टर पर ही हमला कर दिया गया. डॉक्टर ने आपत्तिजनक स्थिति में मौजूद प्रेमी युगल को टोका तो दोनों इतने आगबबूला हो गए कि पहले लात-घूंसे बरसाए और फिर सिर पर पत्थर मारकर उन्हें खून से लथपथ कर दिया. इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्य और पूर्व जेसीआई रायपुर मेडिको सिटी वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सुजीत परिहार जब इलाके से गुजर रहे थे, तब उन्होंने एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देखा और सामाजिक मर्यादा के तहत उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन प्रेमी युगल को समझाइश रास नहीं आई और उन्होंने डॉक्टर पर हमला कर दिया. उन्होंने डॉक्टर पर लात-घूंसे बरसाए और फिर एक पत्थर उनके सिर पर दे मारा, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए.

वहीं घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत हमलावर युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, युवती मौके से फरार हो गई. जिसके बाद घायल डॉक्टर सुजीत परिहार को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

पकड़े गए हमलावर युवक की पहचान मोहन यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं मामले में पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना की स्थानीय निवासियों ने निंदा करते हुए नाराजगी जाहिर की है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पहले से स्वीकृत थाना अब तक शुरू नहीं किया गया है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.