Special Story

छत्तीसगढ़ और गुजरात के युवाओं को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ और गुजरात के युवाओं को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया सम्मानित

ShivFeb 26, 20253 min read

रायपुर।   भारत देश “अलग भाषा, अलग भेष—फिर भी अपना एक…

February 26, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

राजिम में आयोजित “गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता” सफलतापूर्वक सम्पन्न

राजिम। नगर में गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न। यह आयोजन क्रीड़ा भारती जिला गरियाबंद एवं छत्तीसगढ़ क्रीड़ा भारती के तत्त्वाधान में राजिम मेला मैदान में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा खेल में खिलाड़ियों को भाग लेना ही उनकी खिलाड़ी भावना की सही पहचान है। छत्तीसगढ़ क्रीड़ा भारती का उद्देश्य है कि विलुप्त पारंपरिक खेल व अन्य खेलों का आयोजन कर खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है। प्रान्त मंत्री सुमित उपाध्याय ने कहा छत्तीसगढ़ में 17 जिलों में क्रीड़ा भारती संग़ठन कार्य कर रही है जिसमें जिला गरियाबंद के पदाधिकारियों दुवारा अच्छा कार्य किया जा रहा है सभी कार्यो की प्रशंसा किया । सफल आयोजन के लिये सभी को बधाई दी। नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा जितेंद्र सोनकर ने कहा की छत्तीसगढ़ के संस्कृति व परम्परा को बनाए रखने के उद्देश्य से क्रीड़ा भारती दुवारा गेड़ी दौड़ आयोजन कर बहुत बढ़िया पहल किया। सभी युवा बधाई के पात्र है।

श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट डारेक्टर विवेक श्रीवास्तव, सभापति पुष्पा गोवस्वामी, क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष शरद पारकर, जिला मंत्री पुरन लाल यादव, पटेल समाज के जिला अध्यक्ष व क्रीड़ा भारती उपाध्यक्ष सोमनाथ पटेल, रमेश पटेल, चित्रलेखा नागेश, राजेश धीवर, किशोर पटेल , कैलाश साहू, प्रेमसिंग नागेश, साधु निषाद, त्रिलोक पारकर, संजू साहू, दिलीप पटेल, सहित कार्यक्रम में बेरोजगार संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, नन्द किशोर शर्मा, घनश्याम साहू, सुनील श्रीवास्तव, पवन सोनी सहित नगर के बड़ी संख्या में उपस्थित थे। विजेताओं खिलाड़ियों को कुल इनाम 28 हजार राशि क्रीड़ा भारती दुवारा व बैग टीशर्ट श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी ने दिया। एवं अन्य अच्छे प्रतिभागी को भी नगद पुरुष्कार दिया गया। महिला वर्ग में विजेता प्रथम स्थान बिंदिया यादव 3000, दुतीय विधा साहू 2000, तृतीय पायल देवांगन 1000, चौथा खुशबू ध्रुव 1000 पांचवा भगवती साहु 1000 छठवें मोनिका साहू 200 सातवे देवकी निषाद 200, पुरुष वर्ग में विजेता प्रथम स्थान गौरव 5000 द्वितीय यश कुमार 4000 तृतीय छत्रपाल निषाद 3000 चौथा हरिश्चंद्र 2000, पांचवा करण 1000, छठवें अमन साहू 1000 सातवे नवीन ध्रुव 1000 आठवें कुल भूषण साहू 1000, नव्वे हितेश कुमार 1000 दसवें स्थान हरिचंद्र साहू 1000 प्राप्त किये । कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ पटेल व आभार व्यक्त शरद पारकर ने किया।