Special Story

आतंकवादियों का पूर्ण खात्मा हो – मिर्जा बेग

आतंकवादियों का पूर्ण खात्मा हो – मिर्जा बेग

ShivApr 24, 20251 min read

रायपुर। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिर्जा एजाज बेग ने पहलगाम…

छत्तीसगढ़ में विष्णु के सुशासन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

छत्तीसगढ़ में विष्णु के सुशासन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

ShivApr 24, 20252 min read

रायपुर।   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार…

April 24, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली, ‘ISIS कश्मीर’ नाम के संगठन ने टीम इंडिया के हेड कोच को दी धमकी, शिकायत दर्ज

नई दिल्ली।   गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। ‘आईएसआईएस कश्मीर’ (ISIS Kashmir) नाम के संगठन ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच को जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी उन्हें ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसमें सिर्फ तीन शब्द लिखे गए थे -I kill You….

पूर्व BJP सांसद ने गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस से इस संबंध में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करवाई है। साथ ही परिवार की सुरक्षा की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ईमेल भेजने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है। इसके लिए सायबर सेल की टीम ईमेल को ट्रैक करने की कोश‍िश कर रही है और तकनीकी विश्लेषण के जर‍िए मामले की जांच सघनता से कर रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह ईमेल किसने और कहां से भेजा।

गौतम गंभीर के कार्यालय ने ये कहा

वहीं गौतम गंभीर के कार्यालय की ओर इस मामले में जानकरी दी गई कि गौतम गंभीर को ‘ISIS कश्मीर’ की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है।  बुधवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और इस मामले में FIR दर्ज करने की शिकायत की। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है।

पहलगाम आतंकी हमले गंभीर ने कड़े शब्दों में की थी निंदा

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद गौतम गंभीर ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की थी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था कि भारत इस कायराना हरकत का जवाब देगा। गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत हमला करेगा।

पहले भी मिल चुकी है गंभीर को धमकी

यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकी मिली हो। नवंबर 2021 में, जब वो सांसद थे, तब भी उन्हें ऐसा ही मेल मिला था। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 अप्रैल को गौतम गंभीर को दो बार ईमेल के जरिए धमकी मिली, एक दोपहर में और दूसरी शाम को। दोनों मेल में सिर्फ तीन शब्द लिखे थे: “I Kill U (You)”।