गौरेला नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे सहित 15 पार्षदों ने ली शपथ, कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। नगर पालिका परिषद गौरेला के चुनाव संपन्न होने के बाद होटल टेंपल ट्री में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुकेश दुबे ने संस्कृत में ली शपथ
इस शपथ ग्रहण समारोह की सबसे खास बात यह रही कि गौरेला नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश दुबे ने अपने पद की शपथ संस्कृत भाषा में ली, जो समारोह में मौजूद लोगों के लिए एक नया और प्रेरणादायक अनुभव रहा। उनके साथ नगरपालिका में निर्वाचित कांग्रेस और भाजपा के 15 पार्षदों ने भी अपने पद की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन एसडीएम अमित बेक द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर केंद्रीय मंत्री का संबोधन
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने भाजपा की इस जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, “गौरेला में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है। जनता ने खुले मन से भाजपा को आशीर्वाद दिया है। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की जीत है। हमारे अध्यक्ष मुकेश दुबे भारी मतों से विजयी हुए हैं, इसके लिए मैं गौरेला की देवतुल्य जनता का आभार प्रकट करता हूं।”
छत्तीसगढ़ में आवास निर्माण को लेकर भूपेश बघेल के आरोपों पर जवाब
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सबसे पहले आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस ने एक भी आवास नहीं बनवाया, जबकि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही प्राथमिकता के आधार पर इस योजना को शुरू किया।
शपथ ग्रहण समारोह में ‘नमस्ते योजना’ और स्वच्छ भारत मिशन पर जोर
शपथ ग्रहण के दौरान केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने केंद्र सरकार की “नमस्ते योजना” पर प्रकाश डाला, जो वर्ष 2022 में शुरू की गई थी। यह योजना असुरक्षित सीवर सफाई प्रथाओं को समाप्त करने के उद्देश्य से बनाई गई है। इस योजना के तहत गौरेला नगर पालिका के कर्मचारियों को PPE किट प्रदान की गई ताकि वे सुरक्षित तरीके से सेप्टिक टैंकों की सफाई कर सकें।
इसके तहत नगरपालिका गौरेला के दो कर्मचारियों – डेविड और रंगास्वामी को PPE किट प्रदान की गई। इसके अलावा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत गौरेला नगर पालिका में कार्यरत 30 स्वच्छता दीदियों को भी सालाना वर्दी प्रदान की गई। इस अवसर पर सभी स्वच्छता कर्मियों को नई वर्दियां वितरित की गईं।
स्थानीय नागरिकों की केंद्रीय मंत्री से प्रमुख मांगें
इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और बिलासपुर सांसद के समक्ष अपनी प्रमुख मांगें रखीं, जिसमें शामिल हैं—
- गौरेला-गोरखपुर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण
- रेलवे स्टेशन पेंड्रारोड पर फुट ओवरब्रिज ताकि स्टेशन के दूसरी ओर रहने वाले नागरिकों को आवागमन में सुविधा हो।
- गौरेला से इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय तक सड़क मार्ग का निर्माण।
- गौरेला-पकरिया में पशु चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना।
भाजपा सरकार से विकास कार्यों की उम्मीद
गौरेला नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे और उपस्थित भाजपा नेताओं ने आश्वासन दिया कि वे केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से गौरेला नगर को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे आम जनता को अधिक से अधिक लाभ मिले।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, एसडीएम अमित बेक, भाजपा और कांग्रेस के निर्वाचित पार्षद, नगर के गणमान्य नागरिक, और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।