Special Story

मध्यप्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मध्यप्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 28, 20255 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश के…

दोस्तों के साथ एनीकट में नहाने गए दो बच्चे डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़

दोस्तों के साथ एनीकट में नहाने गए दो बच्चे डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़

ShivMay 28, 20251 min read

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां…

May 28, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

करोड़ों की लागत से बन रहा गौरव पथ, ठेकेदार के सुस्त रवैये से राहगीर परेशान, हादसे रोकने नगर के युवाओं ने लगाया संकेतक बोर्ड

पिथौरा।  नगर में करोड़ों की लागत से बन रहे गौरव पथ में ठेकेदार के सुस्त रवैये से नगरवासी परेशान हैं. नगर के युवाओं ने “आगे रास्ता बंद है” का संकेतक बोर्ड स्वयं तैयार कर रास्ते पर लगवाया है, ताकि आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी न हो. पिछले एक सप्ताह से चौक मार्ग का रास्ता बंद कर दिया गया है पर ठेकेदार विनोद जैन ने एक संकेतक बोर्ड भी लगवाना मुनासिब नहीं समझा. इसके चलते रोज कार चालक, ट्रक, दोपहिया वाहन स्थानीय दूध डेयरी तक जाते थे और वहां से वाहन वापस करने को बाध्य हो रहे थे.

ठेकेदार व प्रशासन की अदूरदर्शिता पूर्ण रवैये से काफी नागरिक को रोड बंद की जानकारी ही नहीं हो रही थी. ठेकेदार के इस सुस्त रवैये से परेशान होकर स्थानीय युवा नागरिकों ने स्वयं बोर्ड तैयार कर महेंद्रा ऑटो सेंटर के पहले इसे लगवाया और नागरिकों को बंद रास्ते में आवगमन की परेशानी से निजात दिलाने की पहल की है.

अनहोनी होने की बनी रहती है आशंका

युवा नागरिकों ने आम जनता व जनप्रतिनिधियों से अपील भी की है की लापरवाही पूर्ण गौरव पथ का निर्माण कार्य होने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिम्मेदार स्थानीय शासन-प्रशासन इस विषय पर संकेतक से लेकर नागरिकों की अन्य सुविधाओं का ध्यान दे अन्यथा आए दिन अनहोनी होने की आशंका बनी रहेगी.

27 करोड़ रुपए में दिया गया है ठेका

स्थानीय रहवासी गोविंद शर्मा ने बताया, करीब 27 करोड़ रुपए का ठेका है. निर्माण कार्य बिना इंजीनियर के हो रहा है. कही भी सड़क को खोद दिया जा रहा है, जिसमें आए दिन वाहन फंस जाते हैं. कोई सूचना बोर्ड नहीं लगाया जाता. दर्जनभर वाहनों को अब तक नुकसान हुए हैं. ठेकेदार विनोद जैन अपनी मनमर्जी से काम कर रहा है.

ठेकेदार की गलती है, सांकेतिक बोर्ड लगाने बोला जाएगा : इंजीनियर

इस मामले में नगर पंचायत इंजीनियर हेमंत पिसदा ने कहा 23,24 करोड़ का ठेका है. निर्माण कार्य के दौरान सांकेतिक बोर्ड लगाया जाता है पर ठेकेदार नहीं लगा रहे हैं. यह गलत है. ठेकेदार विनोद जैन को सांकेतिक बोर्ड लगाने के लिए कहूंगा.