अमलेश्वर में बहेगी शिव महापुराण कथा की गंगा, 27 मई से पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे शिव महापुराण कथा का वाचन
रायपुर- आगामी 27 मई से 2 जून तक प्रसिद्ध शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अमलेश्वर में शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगे, कथा की संपूर्ण तैयारी जोर शोर से की जा रही है। आयोजकों ने बताया कि अमलेश्वर में आयोजित शिव महापुराण कथा में 7 से 8 लाख शिव भक्तों के आने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए हजारों शिव भक्त व्यवस्था संभालने में लगे हैं, आयोजको ने बताया कि अमलेश्वर दुर्ग जिले में स्थित है लेकिन रायपुर जिले के नजदीक है इसलिए अत्यधिक भीड़ रायपुर जिले से ही होगी जिसे देखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन और रायपुर जिला प्रशासन से व्यवस्था संभालने का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कथा में आने वाले शिव भक्तों की संपूर्ण व्यवस्था जैसे उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और रात में रुकने वाले शिव भक्तों के लिए भी उचित व्यवस्थाओं का प्रावधान किया गया है। आज रायपुर प्रेस क्लब में शिव महापुराण कथा के आयोजक पंकज खंडेलवाल, विशाल खंडेलवाल, मोनू साहू, सागर खंडेलवाल और वंदना खंडेलवाल ने कथा के आयोजन की जानकारी साझा की। बता दें कि आयोजक पंकज खंडेलवाल ने बताया कि वे इस शिव महापुराण कथा के आयोजन के लिए पिछले दो वर्षों से प्रयासरत थे और आखिर वह घड़ी आ गई जब प्रदीप मिश्रा जी ने कथा वाचन के लिए सहमति प्रदान की। उन्होंने बताया कि भगवान शिव की कृपा यूं तो सब पर होती है लेकिन उन पर भोलेनाथ की कृपा साक्षात हुई है इसीलिए उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वृहद आयोजन को करने में सफल हो पा रहे हैं।