Special Story

अपोलो अस्पताल के फर्जी डॉक्टर जॉन केम की पुलिस रिमांड खत्म, वापस भेजा गया दमोह जेल…

अपोलो अस्पताल के फर्जी डॉक्टर जॉन केम की पुलिस रिमांड खत्म, वापस भेजा गया दमोह जेल…

ShivMay 6, 20252 min read

बिलासपुर। अपोलो अस्पताल के फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन केम का…

नक्सलियों की कायराना करतूत, उप सरपंच को गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

नक्सलियों की कायराना करतूत, उप सरपंच को गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

ShivMay 6, 20251 min read

सुकमा।  छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों की बौखलाहट देखने को…

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द आएंगे छत्तीसगढ़, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द आएंगे छत्तीसगढ़, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दी जानकारी

ShivMay 6, 20252 min read

रायपुर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री…

May 6, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

हनुमान जन्मोत्सव पर धर्मान्तरण का खेल! पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार…

जांजगीर-चांपा। हनुमान जन्मोत्सव पर जहां देश भर में हिन्दू आस्था के साथ पूजा-पाठ में जुटे थे, वहीं चाम्पा में कुछ लोग धर्मान्तरण कराने की योजना बना रहे थे. मामले में पुलिस की दखल के बाद माहौल शांत हुआ और आयोजन में शामिल चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों को उनके घर भेज दिया गया है. 

घटना चाम्पा के बीडीएम अस्पताल चौक की है, जहां शनिवार को तीन मंजिला इमारत में प्रार्थना सभा की तैयारी की जा रही थी. आयोजन में शामिल होने के लिए महिला और बच्चों के साथ कुछ पुरुष भी पहुंचे थे. इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके में पहुंचे और पाया कि प्रार्थना सभा में केवल हिन्दू ही हैं. लोगों से चर्चा करने पर धर्मान्तरण का अंदेशा हुआ, जिसके बाद चाम्पा पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

प्रार्थना सभा में शामिल होने आए अच्छे राम कुर्रे ने बताया कि अपनी पत्नी के साथ एक साल से आ रहे हैं. पहले चलने ने समस्या थी, जिसमें प्रार्थना के बाद फायदा हुआ. शविवार को विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया था, जिसमें पाप का नाश होना बताया गया था. अच्छे राम कुर्रे की तरह सभा में 60-70 लोग थे, लेकिन एक-दूसरे को कोई भी नहीं पहचानते थे. बताया गया कि रायपुर से आए ब्रदर प्रार्थना करा रहे थे.

मिली धर्म परिवर्तन से जुड़ी किताबें

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए चाम्पा थाना प्रभारी प्रार्थना सभा में पहुंचे और मौजूद लोगों में चर्चा की. जिस भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, वहां धर्म परिवर्तन सम्बन्धी सामग्री, पुस्तक और पोस्टर मिले. इसके साथ ही प्रार्थना के नाम पर बीमारी ठीक करने का भी दावा किया जा रहा था. पुलिस ने मामले मे चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चांपा से जैक्सन और अनसुईया के अलावा रायपुर से योगेश कुमार और मध्य प्रदेश से आई महिला हेतल शामिल हैं.