चुनाव में हार के बाद बौखलाहट : जीते प्रत्याशी के पोस्टर को फाड़ा, जान से मारने की दी धमकी

दुर्ग। अमलेश्वर नगर पालिका में चुनाव में हारे पार्षद प्रत्याशी की बौखलाहट देखने को मिली है. वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद प्रत्याशी खूबी सोनकर ने चुनाव में जीत हासिल की. जनता का आभार व्यक्त करने खूबी सोनकर ने पोस्टर लगवाए. राजेंद्र पाठक के समर्थकों ने बीती रात धन्यवाद पोस्टर को फाड़कर खूबी सोनकर और उनके कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी.
जब राजेंद्र पाठक के समर्थकों को रोका गया तो उन्होंने खूबी सोनकर और उसके समर्थकों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए गाली-गलौच की. पार्षद खूबीराज सोनकर ने अमलेश्वर थाने में इसकी शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
