UPSC प्रारंभिक परीक्षा से पहले फ्री मॉक टेस्ट: राजधानी के 2 सेंटर में 485 स्टूडेंट देंगे परीक्षा, टॉप-3 प्रतिभागियों को मिलेगा पुरस्कार
रायपुर- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए रविवार को जिला प्रशासन रायपुर द्वारा नि:शुल्क मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इस मॉक टेस्ट में शामिल होने के लिए 485 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है. प्रतिभागियों की संख्या को देखते हुए इसे दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. इस मॉक टेस्ट के दौरान युवाओं को वास्तविक परीक्षा के अनुभव देने के लिए ऑनलाइन के जगह ऑफलाइन मॉक टेस्ट लिया जाएगा.
बता दें कि मॉक टेस्ट का प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषा में होगा. जिला प्रशासन द्वारा मॉक टेस्ट के बाद प्रश्नों के विस्तृत उत्तर भी दिया जाएगा, इसके साथ ही प्रथम 3 स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा.
2 सेंटर में होगा मॉक टेस्ट का आयोजन
जिला प्रशासन ने इस मॉक टेस्ट के आयोजन के लिए कालीबाड़ी स्थित जे.आर. दानी कन्या विद्यालय और चौबे कॉलोनी स्थित शासकीय मायाराम सुरजन विद्यालय का चयन किया है। जहां पहली पाली में सुबह 8 से 10 बजे के मध्य सामान्य अध्ययन और दूसरी पाली में सुबह 11 बजे से 1 बजे के मध्य सी-सेट के टेस्ट होंगे. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों सुबह 7.40 बजे तक उपस्थिति दर्ज करनी होगी.