गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और सड़क जागरूकता अभियान 12 से जनवरी से आयोजित
रायपुर। सिखों के दसवे गुरु पूज्य गुरु गोबिंद जी महाराज के जयंती पर 12 से 17 जनवरी तक वृहद् आयोजन किया जा रहा हैं। मोहेंद्र सिंघ सिब्बल फाउंडेशन के संचालक एवम छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार देवेन्द्र सिंघ सिब्बल एवम सरदार त्रिलोचन जी अध्यक्ष शहीद भाई तारु सिंघ फाउंडेशन ने बताया कि दिनांक 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे भव्य शोभा यात्रा गुरुनानक नगर श्याम नगर से मरीन ड्राइव तेलीबांधा होते हुए पंडरी गुरुद्वारा तक जाएगी इस शोभा यात्रा में सम्मलित होने के लिए संस्था के द्वारा राज्यपाल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को आमंत्रित किया गया हैं। जयंती के अवसर पर दूसरे राज्यों से कीर्तन जत्था का आगमन हो रहा हैं जो पंडरी गुरुद्वारे में भव्य आयोजन में अपनी प्रस्तुति देंगे । इस अवसर पर एक सप्ताह के लिए निशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया गया हैं । जिसमे सभी प्रकार की जाँच निशुल्क की जाएगी एवम विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा परामर्श दिया जायेगा यहाँ शिविर सिब्बल कॉटेज के पीछे श्याम नगर में लगाया जायेगा । आएं दिन सडको पर मोटर सायकिल एवम वाहनों से गंभीर दुर्घटनाए हो रही हैं विगत दिनों सरदार मनप्रीत सिंघ रिसम (मोंटी) का सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया सुरक्षा नियमो के प्रति जागरूकता की कमी के कारन एवम असावधानी के कारन युवा मौत के मुह में समां रहे हैं आज प्रशासन को भी इस ओर गंभीरता से प्रयास करना चाहिए ऐसी हम मांग करते हैं । इस हेतु संस्था के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का भी आयोजन किया जा रहा हैं जिनकी स्मृति में सड़क यातायात में विशेष सावधानी हेतु जन जाग्रति का अभियान चलाया जायेगा इसके लिए पूरे छत्तीसगढ़ में साल भर जनजागरण चलाया जायेगा | संस्था के द्वारा निर्धन परिवारों के विवाह के लिए विशेष सहयोग दिया जा रहा हैं जिसमे गुरुनानक हॉल श्याम नगर में विवाह की व्यवस्था की जाती हैं एवम पर्याप्त सहायता देकर युवक युवतियों का विवाह कराया जाता हैं ।