Special Story

रायपुर में ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव : 30 साल से लोगों का भरोसा जीतने वाली Modern Marketing Company ने लिया हिस्सा

रायपुर में ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव : 30 साल से लोगों का भरोसा जीतने वाली Modern Marketing Company ने लिया हिस्सा

ShivJan 11, 20252 min read

रायपुर।  राजधानी रायपुर में आयोजित ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव में…

मुख्यमंत्री अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह में हुए शामिल

मुख्यमंत्री अखिल भारतीय शौण्डिक राष्ट्रीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह में हुए शामिल

ShivJan 11, 20255 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर के विधानसभा…

PCC का कांग्रेस पार्षदों को फरमान, कहा – चुनाव लड़ना है तो जमा करना होगा 5 महीने का वेतन

PCC का कांग्रेस पार्षदों को फरमान, कहा – चुनाव लड़ना है तो जमा करना होगा 5 महीने का वेतन

ShivJan 11, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने सभी कांग्रेस पार्षदों को एक आदेश…

January 12, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

जमीन बिक्री में करोड़ों का फर्जीवाड़ा: महिला ने दूसरे की जमीन को अपना बताकर 2 करोड़ 17 लाख का लगाया चूना, 3 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे मंदिर हसौद में करोड़ों रुपए के जमीन फर्जीवाड़ा मामले में एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह पूरा मामला मंदिर हसौद-माना कैंप रोड पर स्थित पैट्रोल पंप से लगे 5 एकड़ जमीन से जुड़ा है, जिसे महिला ने अपना बता कर 2 अलग-अलग भाग में रायपुर के शंकर नगर निवासी नंद-भाभी को संयुक्त रूप से बेच कर 2 करोड़ 17 लाख का चूना लगाया है. महिला समेत 2 अन्य आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री करवा कर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, शंकर नगर निवासी प्रवीण अग्रवाल ने 13 दिसंबर 2024 को थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने और उनकी भाभी ने 5 एकड़ जमीन खरीदने के लिए मुंगेली निवासी पुष्पा सारथी से सौदा किया था. दोनों पक्षों के बीच रजिस्ट्री के लिए 20 दिसंबर 2024 को नया रायपुर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में मुलाकात हुई. रजिस्ट्री के दौरान, महिला ने खुद को पुष्पा सारथी बताते हुए जमीन के दो हिस्सों के लिए कुल 2 करोड़ 17 लाख रुपये में सौदा किया.

पहली रजिस्ट्री के लिए 96 लाख रुपये का चेक और दूसरी रजिस्ट्री के लिए 1 करोड़ 21 लाख रुपये का चेक दिया गया. रजिस्ट्री के समय, पुष्पा सारथी के नाम से एक महिला ने दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए थे और उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड भी प्रस्तुत किया गया था. हालांकि, 9 जनवरी 2025 को प्रवीण अग्रवाल को यह जानकारी मिली कि पुष्पा सारथी नाम की कोई महिला नहीं है और वह महिला फर्जी थी, जिसका असली नाम देवंतीन वर्मा है.

मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों देवंतीन वर्मा, रूकनुद्धीन खान और सतीश सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी रजिस्ट्री पेपर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऋण पुस्तिका, पासबुक और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं.

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने पुलिस को आरोपी पकडऩे के लिए जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी देवंतीन वर्मा, सतीश सिन्हा और रूकनुद्दीन खान को गिरफ्तार किया और मामले की आगे की जांच जारी है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

1. देवंतीन वर्मा, उर्फ पुष्पा सास्थी, पति स्व. कान्हुन लाल वर्मा, उम्र 44 वर्ष, पता- सन्यासी पारा, खमतराई थाना, रायपुर.

2. सतीश कुमार सिन्हा, पिता रामआश्रय प्रसाद सिन्हा, उम्र 44 वर्ष, पता आजाद चौक, गायत्री नगर, बिरगांव, थाना उरला, रायपुर.

3. रूकनुद्दीन उर्फ रूक्कु, पित्ता स्व. मुंशी मेहरूद्दीन, उम्र 52 वर्ष, पता- राजकुमार कालेज गेट के सामने, करबला, आजाद चौक, रायपुर.