Special Story

सामूहिक विवाह कार्यक्रमों को दें रचनात्मक स्वरूप – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सामूहिक विवाह कार्यक्रमों को दें रचनात्मक स्वरूप – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivJan 7, 20253 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सामूहिक…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरगुजा सांसद और सरगुजा संभाग के सभी विधायकों की ली बड़ी बैठक

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरगुजा सांसद और सरगुजा संभाग के सभी विधायकों की ली बड़ी बैठक

ShivJan 7, 20252 min read

रायपुर।   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में…

शिक्षा विभाग ट्रांसफर: शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक आधार पर किया तबादला

शिक्षा विभाग ट्रांसफर: शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक आधार पर किया तबादला

ShivJan 7, 20251 min read

रायपुर। शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर जारी है। शिक्षक,…

January 7, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

करोड़ों की धोखाधड़ी का भंडाफोड़ : महंगे वाहनों को किराये में लेकर दूसरे को बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, 23 चारपहिया वाहन जब्त

रायपुर।    राजधानी में पुलिस ने करोड़ों की धोखाधड़ी का भंडाफोड़ किया है. महंगे वाहनों को किराये में लेकर दूसरे को बेचकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 23 चारपहिया वाहन बरामद किया गया है. यह कार्रवाई रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना सिविल लाइन ने की है. बता दें कि दो दिन पहले सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी. इस पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी जगमोहन सिंह मशराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्रार्थी त्रिलोक साहू ने 30 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह ट्रांसपोटिंग का काम करता है. उसके नाम से वाहन क्र. सीजी 04 पी.ए. 4525 स्वीप्ट डिजायर है, जिसे किराये में चलाता है. दो माह पूर्व अपने वाहन को जगमोहन सिंह मशराम को 25000 रुपए प्रतिमाह किराये पर विश्वास कर दिया था, जो करीबन डेढ़ महीने बाद 15,000 रुपए किराया दिया था. उसके बाद से अब तक कोई किराया नहीं दिया है, किराया मांगने पर आज कल में देता हूं कह कर टाल मटोल कर रहा है. कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि जगमोहन सिंह उसके कार को किसी दूसरे को बेच या गिरवी रख दिया है. कार को दिखाने बोलने पर टाल मटोल करता रहा.

तेज प्रकाश देवांगन से भी स्वीप्ट डिजायर वाहन क्र. सीजी 04 एनव्ही 4761 को 25,000 रुपए मासिक किराये में लेकर, छत्रपाल साहू से मई 2024 मे उसके अर्टिका क्र. सीजी 22 आर 6316 को 35,000 रुपए मासिक किराया पर लेकर उन लोगों को भी कोई किराया नहीं दिया है. साथ ही जगमोहन सिंह मशराम द्वारा जयसिंग, राकेश नायक, दुर्गा प्रसाद, राकेश साहू, देवेन्द्र कुमार वर्मा, अक्षय नोनिया, रघुवीर साहू व अन्य लोगों से भी वाहन किराए में लेकर किराया ना देकर किसी अन्य को बेचकर हम सबके साथ धोखाधड़ी किया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया.

बलौदाबाजार जिले का रहने वाला है आरोपी

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने साइबर यूनिट और थाना प्रभारी सिविल लाइन को आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम ने आरोपी की पतासाजी में जुटी और आरोपी जगमोहन सिंह मशराम को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपराध को अंजाम देना स्वीकार किया. आरोपी जगमोहन सिंह मशराम पिता नारायण सिंह मशराम उम्र 38 साल संत रविदास वार्ड, किसान राईस मिल के पास भाटापारा, जिला बलौदाबाजार का रहने वाला है. वर्तमान में वह बोरियाखुर्द, हाउसिंग बोर्ड कालोनी रायपुर में रह रहा था. आरोपी के कब्जे से 05 नग चारपहिया वाहन और उसके निशानदेही पर अन्य लोगों को बेचे एवं गिरवी रखे 18 नग वाहन कुल 23 नग चारपहिया वाहन जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 2,02,00,000 रुपए बताया जा रहा है.