Special Story

लापरवाह अफसरों पर कलेक्टर का एक्शन : 21 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस, 7 दिन में समाधान के निर्देश

लापरवाह अफसरों पर कलेक्टर का एक्शन : 21 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस, 7 दिन में समाधान के निर्देश

ShivMay 16, 20252 min read

मुंगेली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के संकल्प को मूर्त…

जानिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के किस बयान पर भड़के मंत्री ओपी चौधरी

जानिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के किस बयान पर भड़के मंत्री ओपी चौधरी

ShivMay 15, 20252 min read

रायपुर। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज…

May 16, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

धान उपार्जन केन्द्रों में 55 लाख का फर्जीवाड़ा, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 3 प्रभारियों को किया गिरफ्तार…

रायपुर। मुंगेली जिले के धान उपार्जन केन्द्र में फर्जीवाड़ा करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के तीन अलग-अलग धान खरीदी केन्द्रों में पचास लाख रुपए से अधिक का फर्जीवाड़ा करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है. 

प्रकरण में ग्राम सिंघनपुरी धान उपार्जन केन्द्र के प्रभारी होरीलाल जायसवाल, पथरिया ग्राम जुनवानी के धान खरीदी केन्द्र प्रभारी भीखम वर्मा और ग्राम विचारपुर (शुक्लाभाठा) के धान खरीदी केन्द्र प्रभारी बेदप्रकाश गबेल के विरुद्ध संबंधित थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है.

ग्राम सिंघनपुरी धान उपार्जन केन्द्र में चालू सत्र 2023-2024 में कुल धान की खरीदी 68958.40 क्विंटल हुआ है, जिसमें से 59096.51 क्विंटल परिदान के बाद 9861.89 क्विंटल धान शेष होना था, लेकिन भौतिक सत्यापन में 9043.20 क्विंटल धान पाया गया है. इस तरह से कुल 818.69 क्विंटल धान 25,37,939 रुपए कम पाए जाने पर होरीलाल जायसवाल के विरूद्ध थाना लालपुर में अपराध पंजीबद्ध कार्रवाई की गई.

इसी तरह धान पथरिया ग्राम जुनवानी के धान खरीदी केन्द्र में चालू सत्र 2023-2024 में कुल धान की खरीदी 69797.60 क्विंटल हुआ है, जिसमें से 52331.32 क्विंटल की परिदान हुआ है तथा शेष 17466.28 क्विंटल होना था, जबकि भौतिक सत्यापन करने से 17109.30 क्विंटल धान बचा हुआ है. इस तरह से 11,04,158 रुपए का शेष 356.18 क्विंटल धान कम पाया गया.

वहीं ग्राम विचारपुर (शुक्लाभाठा) में चालू सत्र 2023-2024 में 604 क्विंटल मोटा धान कीमत 18,72,400 रुपए का फर्जीवाड़ा कर गबन करने का प्रयास किया गया है, इस पर बेदप्रकाश गबेल के विरूद्ध थाना पथरिया में अपराध अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई.

इस कार्रवाई में निरीक्षक रघुबीर चंद्रा थाना प्रभारी पथरिया ,निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े थाना प्रभारी फास्टरपुर, निरीक्षक संजय सिंह राजपूत प्रभारी साइबर सेल/कोतवाली, उप निरीक्षक लक्ष्मण खूंटे थाना प्रभारी लालपुर, प्रधान आरक्षक लोकेश राजपूत, दयाल गवास्कर, यशवंत डाहिरे, मनोज ठाकुर, नोखे कुर्रे, आरक्षक अब्दुल रियाज़, महेन्द्र राजपूत, राजू साहू, राकेश बंजारे, गिरिराज परिहार, भेषज पाण्डेकर, टेकसिंह साहू एवं जितेन्द्र राजपूत का योगदान रहा.