1.30 करोड़ के फ्रॉड का खुलासा, 8 गिरफ्तार…

रायपुर/बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाले फर्जी बैंक खातों (म्यूल अकाउंट) के खिलाफ ब़ड़ी कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रेंज साइबर थाना बिलासपुर और एसीसीयू बिलासपुर की संयुक्त टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह प्रभावी कार्रवाई की, जिसमें 1 करोड़ 30 लाख 50 हजार 636 रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी का खुलासा हुआ.
पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन चलाया गया. नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर संदिग्ध म्यूल बैंक खातों की जांच की गई. जांच में पाया गया कि इन खातों का उपयोग डिजिटल अरेस्ट, फर्जी शेयर ट्रेडिंग ऐप, क्रिप्टो करेंसी निवेश, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक KYC अपडेट और गूगल सर्च जैसे साइबर अपराधों में किया जा रहा था.
इन 8 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
- अब्दूल आदिल (21 वर्ष), तालापारा, बिलासपुर
- संदीप श्रीवास (30 वर्ष), तिफरा, बिलासपुर
- विकास केंवट (31 वर्ष), रतनपुर
- समीर कश्यप (31 वर्ष), रतनपुर
- कलेश कुमार धिवर (28 वर्ष), रतनपुर
- नागेश्वर ठाकूर (25 वर्ष), सिरगिट्टी
- करन सिंह ठाकूर (33 वर्ष), सिरगिट्टी
- परमेश्वर जायसवाल (21 वर्ष), हिर्री माइंस