Special Story

साहसी श्री वारिस खान मध्यप्रदेश का गौरव: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

साहसी श्री वारिस खान मध्यप्रदेश का गौरव: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

ShivNov 15, 20241 min read

भोपाल।    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के…

प्रदेश में गीता जयंती भव्य रूप में मनाई जाएगी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

प्रदेश में गीता जयंती भव्य रूप में मनाई जाएगी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivNov 15, 20242 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में…

माँ क्षिप्रा के पावन स्नान का सौभाग्य मिले वर्ष भर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

माँ क्षिप्रा के पावन स्नान का सौभाग्य मिले वर्ष भर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivNov 15, 20242 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि माँ क्षिप्रा…

November 16, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » गांजे की खेप के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, साढ़े 17 लाख का सामान जब्त…

गांजे की खेप के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, साढ़े 17 लाख का सामान जब्त…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर भी शामिल है। तस्करों के पास से साढ़े 17 लाख का सामान भी जब्त किया गया है।

दरअसल, एसएसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 29 मई को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा रखें है। साथ ही टाटीबंध चौक से जरवाय बीएसयूपी कालोनी की ओर जा रहे है। इस सूचना पर थाना प्रभारी कबीर नगर को आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के निर्देश दिए गए। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को थाना कबीर नगर के जरवाय बीएसयूपी कालोनी स्थित तालाब के पास रूकवाया गया। वाहन में 4 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम अजहरूद्दीनन कुरैशी उर्फ अजहर, अजय गौरे, कन्हैया गुर्जर एवं रूपेन्द्र सिंह चौहान होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर गांजे की खेप पाई गई।

चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60.468 किलोग्राम गांजा कीमत 12,09,360 रुपये नगदी रकम 1500 रुपये और एक वैन्यु कार क्रमांक सीजी 04 एनबी 4941, 2 नग मोबाइल टोटल कीमत 17,50,860 रुपये जब्त किये गए। आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 129/24 धारा 20बी, 20सी, 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। प्रकरण में 2 आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी

– 1. अजरूद्दीन कुरैशी उर्फ अजहर पिता शेख मोहम्मद कुरैशी उम्र 28 वर्ष निवासी एल.आई.जी. 1423 वीरसावरकर नगर हीरापुर जरवाय एलियास हीरापुर, हाल पता- ब्लॉक नं 04 मकान नं 05 बी.एस.यु.पी. कालोनी जरवाय, थाना कबीर नगर रायपुर।

– 2. अजय गौरे उर्फ बॉबी पिता कैलाश गौरे उम्र 25 वर्ष निवासी जे 05 ब्लाक रोटरी नगर टाटीबंध रायपुर, हाल ब्लाक नं 4 मकान नं 19 बी.एस.यु.पी. कालोनी जरवाय, थाना कबीर नगर रायपुर।

– 3. कन्हैया गुर्जर पिता महेन्द्र गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम सुपा तह. बयाना थाना रूदावन जिला भरतपुर राजस्थान।

– 4. रूपेन्द्र चौहान पिता शिवनाथ चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम मैनपुर चुरा पोस्ट मैनपुर चुरा थाना रूदावन जिला भरतपुर राजस्थान।

कार्रवाई में निरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव थाना प्रभारी कबीर नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उनि मुकेश सोरी, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. अभिषेक सिंह, अनुप मिश्रा, आर. विजय पटेल, टीकम साहू, संतोष सिन्हा, राकेश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, अभिषेक सिंह तोमर, पुरूषोत्तम सिन्हा तथा थाना कबीर नगर से उनि. नरसिंहपुर साहू, आर. गजेंद्र साहू, अविनाश कोसरिया एवं संतोष वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।