पूर्व मंत्री की पत्नी पर सामुदायिक भवन पर कब्जा करने का आरोप, नगर पालिका सभापति ने दिए जांच के आदेश
रायपुर- नगर पालिका निगम रायपुर की सामान्य सभा में नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया की पत्नी शकुन डहरिया पर सामुदायिक भवन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. सामान्य सभा में यह मामला गूंजने के बाद सभापति ने आज मामले की जांच करने का आदेश दिया है. वहीं महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि अगर नियम विरूद्ध कार्य हुआ है तो कार्रवाई होगी.
पूर्व मंत्री की पत्नी शकुन डहरिया पर नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने दस्तावेजों के साथ आरोप लगाया है कि सामुदायिक भवन में शकुन डहरिया ने राजश्री सद्भावना समिति के नाम पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. इसके बाद सदन गरमा गया. साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा, निगम और इस स्मार्ट सिटी से भवन पर एक करोड़ रुपया खर्च किया गया है, जबकि खुद कांग्रेस के मेयर इन काउंसिल के सदस्य कह रहे हैं कि भवन किसी को आवंटित नहीं है, इस पर कब्जा है.
इस मामले पर सभापति प्रमोद दुबे ने कमिश्नर को जांच करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाए. वहीं इस मुद्दे को लेकर नगर पालिका निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने कहा, आरोप सही पाए जाने पर अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. दोषी अधिकारियों को बर्खास्त किया जाएगा.